रात के अंधेरे में बाइक सवारों पर हमला’ मारपीट में तीन घायल
पवन उपाध्याय/ विंध्याचल थाना क्षेत्र के दूधनाथ पुलिस चौकी के समीप रविवार की रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। दुसरे पक्ष सभी लोग फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। पीड़ित परिवार के लोगों ने कोतवाली में तहरीर दिया। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के दूधनाथ पुलिस चौकी के समीप रविवार की रात 9 बजे तीन युवक अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर मिर्जापुर शहर के लिए जा रहे थे। जैसे दूधनाथ तिराहे के पास पहुंचे थे कि अचानक ओझला पुल के पास स्थानीय निवासी के मोटर साइकिल में टक्कर हो गई। बाइक भिड़ंत के बाद विवाद होता देख दूसरे पक्ष से लगभग 25 से अधिक संख्या में युवकों ने जमकर ईट पत्थर से हमला कर तीनों युवकों को लहूलुहान कर दिया। घायल आकाश तिवारी 24 वर्ष, अभिषेक तिवारी 25 वर्ष, बाबू भंडारी 25 वर्ष घायल हो गए। मारपीट की सूचना मिलते ही विंध्याचल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। दूसरे पक्ष सभी लोग घटनास्थल से भाग गए। घायलों के परिजन कोतवाली पहुंचकर तहरीर दिया।