Website Media & News Channel

खिलाड़ियों की प्रतिभा देखने के लिए श्री सत्य नरायण सिंह खेल संस्थान में उमड़ी भीड़

0

पवन उपाध्याय/  मिर्जापुर के कछवा नगर में दो दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन श्री सत्यनारायण सिंह खेल संस्थान द्वारा किया जा रहा है । जिसमें रेलवे विभाग के राष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के राष्ट्रीय खिलाड़ी वह रेलवे की तरफ से ओलम्पियाड खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। रेलवे विभाग की तरफ से खेल रहे किशन कुमार उत्तर प्रदेश ने बताया कि पापा रामू सिंह मिट्टी वाले अखाड़े के पकवान हैं। और 1992 में उत्तर प्रदेश केशरी भी रह चुके हैं । पापा के प्रेरणा से ही मैं भी कुश्ती लड़ना शिखा और 2011 में सीनियर नेशनल पार्टिसिपेट किया और डीएलडब्लू रेलवे की तरफ से दो बार 2017,18 में मैं भी दो बार केसरी सम्मान से सम्मानित हुआ और मुझे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया।उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से फिरे नागर ने बताया कि ऑनलाइन मैच मिट्टी वाले खड़े से कुश्ती लड़ रहा था तभी से मुझे कुश्ती लड़ने की इच्छा जाहिर हुई मेरे पिता की किसान थे ।मैं दिल्ली के गुरु जयराम अखाड़ा में प्रैक्टिस किया और वही से 2011 में नेशनल मेडल जीता ।उसके बाद नेशनल पार्टिसिपेट किया।  2013 में नेशनल गोल्ड जीता। उत्तर प्रदेश की पुलिस विभाग की तरफ से खेल रही नीलम तोमर ने बताया कि मेरी मम्मी रश्मि देवी रेसलिंग थी 2008 में स्टार्ट किया में और नेशनल दो हजार आठ नौ दस ग्यारह में लगातार में नेशनल चैंपियनशिप रही सीनियर में भी 2013 14 और 16 में उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से मैंने नेशनल मेडल जीता मैं गांव से ही अपने गुरु रघुनाथ राणा समिति के अखाड़े पर कुश्ती लड़ रही थी 2014 में मेरठ में गोल्ड मेडलिस्ट में हुई। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की तरफ से साक्षी शर्मा बताया कि मेरे पापा अनिरुद्ध शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में मेरे कद काठी से उनको ऐसा लगा कि मैं रेसलिंग कर सकती हूं तो 2010 में मैंने प्रारंभ कर दिया मेरठ में और 10 बार स्टेट लेवल नेशनल में चैंपियन रही। 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिलेक्ट हो गई तब से मैं उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से खेल रही हूं।

1- किशन कुमार, रेलवे विभाग डीएलडब्ल्यू, ऊ0 प्र0 2 बार केसरी रंग से सम्मानित
2- भीरे नागर, राष्ट्रीय खिलाड़ी, उत्तर प्रदेश पुलिस
3- नीलम तोमर, राष्ट्रीय खिलाड़ी, उत्तर प्रदेश पुलिस
4- साक्षी शर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी

Leave A Reply

Your email address will not be published.