Website Media & News Channel

सांसद राजन विचारे की अनुवर्ती सफलता से आज महाराष्ट्र मैरिटाइम बोर्ड मुंबई पोर्ट ट्रस्ट व सिडको प्राधिकरण द्वारा बेलापुर जेट्टी से शुरू किया गया वाटर टैक्सी सेवा का ऑनलाइन लांच का उद्घाटन

0

परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई बेलापुर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे और केंद्रीय जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार उपस्थित थे। परियोजना ने मुंबई उपनगरों के बीच एक जलमार्ग सेवा शुरू की है और इस परियोजना के लिए 8 करोड़ 37 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड ने 50 फीसदी और केंद्र सरकार के सागरमाला प्रोजेक्ट पर 50 फीसदी खर्च किया है! इस वाटर टैक्सी सेवा के माध्यम से भौचा ढाक्का से बेलापुर जेट्टी और बेलापुर से एलीफेंटा की सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए आवश्यक घाट महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड के माध्यम से स्थापित किया गया है और यह सेवा भविष्य में ठाणे, कल्याण, डोंबिवली में भी शुरू की जानी चाहिए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मा. अजीत पवार, मत्स्य एवं बंदरगाह मंत्री मा. असलम शेख, मत्स्य पालन एवं बंदरगाह राज्य मंत्री मा. अब्दुल सत्तार, सांसद राजन विचारे, स्थानीय विधायक श्रीमती मंदाताई म्हात्रे, राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह,
डॉ. संजय मुखर्जी, जनरल मैनेजिंग डायरेक्टर, सिडको, राजीव जलोटा, कमिश्नर, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, अमित सैनी, मैनेजिंग डायरेक्टर, मैरीटाइम बोर्ड, राजेश नार्वेकर, जिला कलेक्टर, ठाणे मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.