वाशी अतिक्रमण बीभाग के तरफ से एक दिवसीय कड़ी कार्रवाई.
परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई वाशी सेक्टर 17 स्थित गोल्डन पंजाब होटल से सटे सभी कार एक्सेसरीज की दुकानों व नई कार एक्सेसरीज पर कई सालों से काम चल रहा है। सोमवार को दुकानें बंद रहने के कारण रात के इस समय ट्रैफिक कम रहता है। बाकी दिन फुटपाथ पर काम होता है लेकिन सड़क पर सिंगल लाइन के साथ-साथ डबल लाइन में कार पार्क कर काम किया जाता है। सोमवार के अलावा भी किसी दिन उस सड़क पर गाड़ी चलाना बहुत ही मुश्किल होता है। कभी-कभी तर्क होते हैं। सड़कों पर आसपास के सोसायटी में रहने वाले लोगों को हॉर्न की वजह से काफी तकलीफ होता है। जिससे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी होती है। यह पहली बार है जब मैंने आज यहां कार्रवाई देखी है। क्या लोगों को दिखाने के लिए यह कार्रवाई कि गई है। यही सवाल खड़ा करता है। कि फोटो खिंचवाते समय अतिक्रमण अधिकारी से पूछा कि क्या ऐसी जगह पर कोई कार्रवाई हुई है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई हमेशा होती रहती है। मुझे आश्चर्य है अगर कार्रवाई की जा रही है, तो यह कैसे है कि कारें हमेशा यहां दोहरी लाइन में लगकर काम हमेशा होती रहती हैं। लोगों को पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या से क्यों जूझना पड़ता है इसके लिए कौन जिम्मेदार है। प्रशासन या पुलिस व्यवस्था।