सुरेश कुलकर्णी व पुत्र महेश कुलकर्णी के द्वारा आयोजित एक भव्य हल्दीकुंकू कार्यक्रम का समारोह
परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई तुर्भे स्टोर ग्राउंड में आज शिवसेना की तरफ से आज हल्दी कुमकुम महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में लगभग तीन से चार हजार महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे। वहीं महाराष्ट्र राज्य विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने घोषणा में कहा कि शहरी विकास विभाग नवी मुंबई में जरूरतमंदों के लिए बनाए गए घरों को नियमित करने का सकारात्मक निर्णय लिया है। उन्होंने नवी मुंबई MIDC में एक झुग्गी बस्ती की साइट पर ठाणे-शैली क्लस्टर योजना के कार्यान्वयन की भी घोषणा की। नवी मुंबई तुर्भे क्षेत्र के नागरिकों की मांग के अनुसार रेलवे ट्रैक पार करने के लिए फ्लाईओवर के निर्माण के बारे में रहने वाले तुर्भे स्टोर के सभी लोगों को आश्वासन दिया और यह भी कहाँ कि इस क्षेत्र में जिला परिषद के स्वामित्व वाली खाली भूमि पर एक आधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा. इस बीच कोपरखैरणे के पूर्व पार्षद रवींद्र म्हात्रे, किशोर राठौड़, किशोर लोंधे, सचिन सेमनेरी, बालकृष्ण खोपड़े ने हाथों में शिवबंधन बांधकर शिवसेना पार्टी में शामिल हुए. इन सभी लोगो का शिवसेना में स्वागत करते हुए सभी का भविष्य में सामाजिक और राजनीतिक कैरियर के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अभिनेत्री दीपाली सैयद ने ‘महिला सतर्कता दस्ते’ के लोगो का अनावरण किया और टीम की महिला पदाधिकारियों को अपना नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर सांसद राजन विचारे, शिवसेना नेता विजय नाहटा, नवी मुंबई नगर निगम के पूर्व विरोधी पक्ष नेता विजय चौगुले, नवी मुंबई जिला प्रमुख विट्ठल मोरे, अभिनेत्री व महिला सतर्कता दस्ते की अध्यक्ष दीपाली सैयद, पूर्व नगरसेवक एम.के माधवी, पूर्व नगरसेवक करण माधवी, पूर्व नगरसेवक ममित चौगुले, पूर्व पार्षद शिवराम पाटिल, राकांपा प्रवक्ता राजू शिंदे, मातंग समाज सेना के राजाभाऊ सूर्यवंशी, विजय माने, मनोज हलदालकर, संतोष अडागले के साथ-साथ शिवसेना युवसेना के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व महिला बहनें भी शामिल थीं।