Website Media & News Channel

राजातालाब तहसील में एक महिला अधिवक्ता के साथ छेड़खानी’ विरोध करने पर पिस्टल के मुठिया से किया वार

0

रोहित मिश्रा / उत्तर प्रदेश वाराणसी के राजातालाब तहसील में बृहस्पतिवार को महिला अधिवक्ताओ के साथ मनबढो ने अश्लील हरकत के साथ छेड़खानी किया जिसका विरोध करने पर मनबढ़ों ने अधिवक्ता के भाई पर पिस्टल के मुठिया से वार कर घायल कर दिया दिनदहाड़े हुए घटना से आक्रोशित महिला अधिवक्ता सहित तहसील के अधिवक्ताओ ने जमकर नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 1987 से लालमणि बनाम कैलाश का भूमि विवाद का मामला चकबंदी न्यायालय सीओ द्वितीय के यहाँ विचाराधीन चली आ रही है अंतिम निर्णय वाराणसी न्यायालय से आई नही इसी बीच दिसम्बर माह में एसडीएम राजातालाब के यहाँ वादी पक्ष के हर्ष मणि सिंह निवासी विशुनपुर थाना लोहता ने एक बाट फाट का प्रार्थना पत्र देकर उसी पर निर्णय करवा लिया जब उक्त प्रकरण की जानकारी परिवार के महिला अधिवक्ता ज्योति सिंह, जोजो सिंह,प्रिय लक्ष्मी सिंह के साथ दिव्य सिंह निवासी विशुनपुर थाना लोहता को हुआ तो वह एसडीएम राजातालाब उदयभान सिंह से मुलाकात कर जानकारी लेने कार्यालय पहुँचे जानकारी लेकर बाहर निकल रहे थे कि उसी बीच मनबढ़ों ने विवाद सुरु कर दिया इसकी जानकारी होते ही आक्रोशित महिला अधिवक्ताओ सहित तहसील के अधिवक्ताओ ने पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्य गेट के सामने जमीन पर बैठ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.