Website Media & News Channel

पेट्रोल,डीजल और गैस के बढ़ते महंगाई को लेकर राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पार्टी का शिवाजी चौक वाशी में विरोध प्रदर्शन

0

परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई में आज 21 मई को वाशी छत्रपति शिवाजी चौक में कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।  इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। कोरोना महामारी में कई लोगों की नौकरी और कारोबार छिन गया है।  केंद्र सरकार की ढुलमुल राजनीति के कारण महंगाई दिन-पे -दिन तेज होती जा रही है। केंद्र सरकार नागरिकों की आत्मीयता के मुद्दे पर विचार किए बिना बोंग, चालीसा और अन्य अनावश्यक मुद्दों को लाकर मुद्रास्फीति जैसे मुद्दों पर लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। नवी मुंबई जिलाध्यक्ष राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस श्री किशोर (अन्नू) ने कहा कि केंद्र सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और दर वृद्धि को कम किया जाना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पूरे राज्य में अपना तीव्र आंदोलन जारी रखेगी। माननीय प्रदेश महासचिव श्री गौतम आगा साहेब एवं नवी मुंबई युवा उपाध्यक्ष श्री प्रशांत सोलस्कर, नवी मुंबई जिला उपाध्यक्ष विशाल बंगाले,आकाश पाटिल,संजय कांबले,रूपेश गायकवाड़, नसीम खान, बेलापुर विधानसभा अध्यक्ष श्री जतिन धनवाडे, जिला महासचिव श्री अजय गरद,इस्माइल खान, दिनेश तिवारी, इमरान खान, ऐरोली विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अभिजीत जगताप, ऐरोली विधानसभा उपाध्यक्ष आकाश कुटे, ऐरोली विधानसभा महासचिव श्री गणेश कोसालकर, ऐरोली तालुका अध्यक्ष सिद्धेश सावंत और कार्यकारी, बेलापुर तालुका अध्यक्ष श्री प्रशांत तदाखे आदि पदाधिकारी युवा संगठन के जिला पदाधिकारी, विधानसभा अधिकारी, सभी तालुका अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और कार्यकारी, कार्यकर्ता आंदोलन में उपस्थित थे।  एनसीपी यूथ कांग्रेस नवी मुंबई की ओर से अन्नू आंग्रे ने केंद्र सरकार और मोदी सरकार का कड़ा विरोध किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.