Website Media & News Channel

कछवां में पॉलीथिन बिक्री के खिलाफ हुई छापेमारी में 54 हजार की वसूली

0

पवन उपाध्याय / यूपी मिर्जापुर के कछवा नगर पंचायत में अवैध पोलथीन बेचते पकड़ने  पर चार लोगों के खिलाफ ₹54000 हजार रुपए की वसूली की गई। जिसमें राम जी , श्याम जी जनरल स्टोर ,पिंकी जनरल स्टोर, मुन्ना रस्तोगी शिंगारा केंद्र से जुर्माना वसूला गया। आदर्श नगर पंचायत में पॉलीथिन बिक्री पर रोक के बावजूद हो रहे बिक्री के खिलाफ बृहस्पतिवार को अभियान चलाया गया। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान एक गोदाम पर पॉलिथीन पाए जाने कि सुचना पर नगर के मंगलवारी वार्ड के एक भाजपा नेता के घर में दसों कुंटल पॉलिथीन रखने की खबर किसी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह को दिया नवनीत कुमार सिंह ने चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह व स्वच्छ भारत मिशन के कोऑर्डिनेटर संजय सिंह को साथ में लेकर मंगलवारी वार्ड स्थित दुकान पर पहुंचे परंतु सही लोकेशन न होने के कारण अधिशासी अधिकारी अपनी टीम को साथ में लेकर दूसरी दुकान में घुस गए आभास लगते ही भाजपा नेता अपनी शटर बंद करके कहीं चले गए जिस पर अधिशासी अधिकारी ने अगल बगल की दुकानों में छापा मारा जहां पर जनरल स्टोर की एक दुकान से 95 किलो पॉलिथीन तीन दुकानों से आधा 1 किलो पॉलिथीन बरामद किया जिसके एवज में ₹54000 नगद कैश जुर्माना वसूली की गई। नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा हुए छापेमारी के दौरान बाजार में हड़कंप मचा रहा। छापेमारी की भनक लगते ही कुछ दुकानदार तो अपने दुकान का शटर गिराकर भाग खड़े हुए। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 15 जुलाई से पॉलीथीन प्रतिबंध की अधिसूचना जारी की गई थी। इसी अधिसूचना के क्रम में बीते कई महिनें से अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार  ने नगर के मुख्य बाजारों में पॉलिथीन प्रतिबंध को लेकर अभियान चलाया इसके तहत दुकानों से पॉलीथिन जब्त की गईं। कुछ दुकानदारों के यहां पालीथिन पाए जाने पर उनसे जुर्माना वसूलते हुए चेतावनी दी गई है। कहा भविष्य में यदि बिक्री पाई गई तो सख्त कार्रवाई किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.