नगर पंचायत कछवा में खत्म नहीं हो रही जाम की समस्या, रोड के दोनों तरफ दुकानदारों का अतिक्रमण
पवन उपाध्याय / मिर्ज़ापुर : कछवा नगर पंचायत इन दिनों जाम की भयावह समस्या से जूझ रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से की जा रही पहल आम आवाम की समस्या को दूर करने में नाकाम साबित हो रही है। विदित हो कि नगर पंचायत कछवा मिर्जापुर और वाराणसी को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर अवस्थित है। नगर पंचायत कछवा की उत्तर की गली, मगरवारी वार्ड और कछवा क्रिश्चियन त्रिमुहानी, कछवा जमुना मुख्य मार्ग के अगल- बगल अतिक्रमण किए जाने के कारण घंटों जाम लगना आम बात हो गई है। कछवा बाजार लोहें के कृषि यंत्र,कोल्ड स्टोरेज, सोने चांदी व कपड़े आदि के लिए मशहूर है। शादी विवाह के मौके पर सामग्री की खरीददारी करनेवालों का तांता लगा रहता है। जिले के कई प्रखंड क्षेत्र के लोग कृषि यंत्र व स्वर्णाभूषण सहित अन्य की खरीददारी के लिए कछवा ही आते हैं। कछवा नगर पंचायत के लोगों को अतिक्रमण के जाम की समस्या से आज तक निजात नहीं मिल सकी है। चेयरमैन पंधारी कुमार यादव का कहना है कि नगर पंचायत को अतिक्रमण मुक्त कराने की जिम्मेदारी प्रशासन और नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी की होती है इसमें जनप्रतिनिधि कुछ नहीं कर सकता। वही अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह ने कहा कि नगर पंचायत में अतिक्रमण के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । हर जगह जो सड़क के पटरियों पर अतिक्रमण किए हुए हैं उनको नोटिस जारी किया जा रहा है और उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया जा रहा है । जल्द ही फिर नगर में अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए बुलडोजर चलाना पड़ेगा।