Website Media & News Channel

नेरुल जिम्मी पार्क में स्लैप गिरने से हादसा, बिल्डर सहित छ: अन्य लोगो पर एफआईआर दर्ज

0

परमेश्वर सिंह /  नवी मुंबई स्थित नेरुल जिम्मी पार्क भवन के छटे फ्लोर का सिलाप गिरने से बड़ा हादसा व नुकसान हुआ है. जिम्मी पार्क बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर काम कर रहे मजदूर टाइस लगाने के लिए लिए ड्रिल का उपयोग कर रहे थे। तभी अचानक फ्लोर का सिलाप गिर गया. लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना ड्रिल मशीन चलाने के कारण हुई है. क्योंकि भवन निर्माण में लगने वाले घटिया सामग्री के कारण ही बिल्डिंग कमजोर बनी थी. और ड्रिल मशीन के प्रयोग करने पर यह बड़ा हादसा हुआ। वही लोगों का कहना है कि किसी भी छत पर कभी भी ड्रिल मशीन से छेद नहीं किया जाता है लेकिन फ्लोरिंग के लिए टाइल्स निकालने के लिए यदि ड्रिल का प्रयोग किया भी जाए तो भी छत नहीं गिरनी चाहिए। इसमें सर्व प्रथम गलती तो भवन निर्माण के कांट्रैक्टर की है। दूसरी गलती उस मजदूर की है जो ड्रिल मशीन चलाते समय असावधानी से एक बड़ा छेद कर दिया। जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। फिलहाल एक मजदूर की मौत हो गई और 6 बुरी तरह घायल है. जिसकी जांच पुलिस कर बिल्डर सहित छ: लोगों पर f.i.r दर्ज की हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.