तुर्भे संजीवनी क्लीनिक में करंट लगने से डॉक्टर की मौत
परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई, तुर्भे नाका स्थित संजीवनी क्लीनिक में कल रात करीब 9:30 बजे मिलेनियम हॉस्पिटल के डॉक्टर का तुर्भे स्थित संजीवनी क्लीनिक में इलेक्ट्रिक करंट लगने से मौत हो गया।स्थानीय सूत्रों का कहना है कि डॉक्टर दूसरे मंजिल पर जाकर बारिश के समय कुछ काम कर रहे थे, तभी ओपन तार के टच में आने के कारण यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मनपा हॉस्पिटल वाशी में भेज दिया हैँ और आगे की इंक्वायरी कर रही है।