Website Media & News Channel

अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

0

पवन उपाध्याय/ मिर्ज़ापुर : कछवा क्षेत्र के रामचंदरपुर रेलवे ट्रैक पर 52 वर्षीय अधेड़ ब्यक्ती ने बुधवार रात्रि 12 बजें ट्रेन के सामने खुद कर आत्म हत्या कर लिया। शव की पहचान बरैनी गांव निवासी ज्ञान बाबू पुत्र जगन्नाथ सिंह 52 वर्ष के रूप में की गई। कछवा रोड़ रेलवे स्टेशन से करीब तीन किलोमीटर रामचंदरपुर गांव के पास रात्रि 12 बजें इलाहाबाद से वाराणसी जा रही सुपर फास्ट ट्रेन के आगें बरैनी गांव निवासी मृतक ज्ञान बाबू कूद पड़ा। जिससे उसकी ट्रेन से कटकर मौके पर हुई मौत हो गई। ट्रेन ड्राइवर द्वारा कछवा रोड़ स्टेशन पर सुचना दिया गया । इसके बाद स्टेशन मास्टर ने कछवा थाना क्षेत्र के भैसा चौकि इंचार्ज रामदुलार यादव को दिया। चौकि इंचार्ज मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर थाने पहुचाया । थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया है। मृतक ज्ञान बाबू को तीन लड़के और एक लड़की है । मृतक ज्ञान बाबू प्राइवेट चार पहिया चलाता था इधर करो ना कॉल से नौकरी छूट गई थी।  बेरोजगारी के चलते एक साल से घर पर ही रहते थे इसी बीच इनका बीच वाला लड़का लखनऊ में लव मैरिज कर लिया इसी के चलते घर में कुछ सही नहीं चल रहा था इसी को लेकर काफी परेशान रहे थे बुधवार को शाम को अपने बड़े बेटे दीपक से फोन पर कहा कि अब मैं झेल नहीं पा रहा हूं आज मैं आत्महत्या कर लूंगा और घर से निकल गया रात को 2:00 बजे दीपक खोजते खोजते रामचंद्रपुर के सामने पहुंचा दो वहां क्षत-विक्षत शव अपने पिता का देव बेसुध हो गया । अभी छोटी लड़की की शादी करने के लिए लड़का देखने को जाने वाले थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.