परमेश्वर सिंह, एडिटर / नवी मुंबई: नवी मुंबई एपीएमसी में जालसाजी कर अय्याशी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी गुजरात के भरूच जिले के रहने वाले हैं। एपीएमसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक माणिक नालावडे ने बताया कि आरोपी सबसे पहले एपीएमसी बाजार में जाते थे और पता करते थे कि कौन सी सब्जी किस वक्त सबसे ज्यादा कीमत में बिक रही है और उसका व्यापार कौन कौन सा व्यापारी करता है फिर आरोपी उन व्यापारियों का गाला नंबर पता करते थे। एक बार गाला नंबर की जानकारी मिलने के बाद आरोपी उन किसानों के नंबर निकालते थे जिनसे व्यापारी माल मंगवाते थे। किसानों को फोन करके बाजार भाव से ज्यादा कि कीमत में खरीदने का लालच देते थे और यहां व्यापारी को कम कीमत में माल उपलब्ध कराने का वादा करते थे। उनके झांसे में आकर किसान वहां गाड़ी में माल भरकर ड्राइवर के हवाले कर देते थे और ड्राइवर यहां बताए गये गाला नंबर पर माल पहुंचा देता था। जब माल बाजार में आता था तो आरोपी माथाडी कामगारो को गाड़ी खाली करने के लिए कह देते थे। जैसे ही कामगार माल खाली करना शुरू करते थे आरोपी ऊपर व्यापारी के केबिन में जाकर उससे माल का पैसा ले लेते थे और फिर वहां से रफूचक्कर हो जाते। गाड़ी का ड्राइवर जब व्यापारी के पास जाता और कहता था कि उसने तो पैसे चुका दिए है।
एकबार ही करते थे मोबाइल का इस्तेमाल
पुलिस निरीक्षक योगेश जाधव ने बताया कि आरोपी दूसरे के दस्तावेजों पर मोबाइल और सिमकार्ड खरीदते थे और उसे एकबार इस्तेमाल कर बाजार में ही छोड़कर चले जाते थे ताकि मोबाइल के सहारे पुलिस उन्हे ट्रैक कर पकड़ न पाए। एक आरोपी अगर मोबाइल और सिमकार्ड लता था तो दूसरा किसान से बात करता था और तीसरा व्यापारी से पैसा लेकर आता था। ऐसा वो इसलिए करते थे ताकि आवाज के आधार पर पुलिस उन्हे पकड़ न पाए। एपीएमसी पुलिस स्टेशन में तीन से चार किसानों ने एक ही तरह के मामले दर्ज कराए थे। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस निरीक्षक योगेश जाधव और सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश शेवाले के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। जिसने तकनीकी डेटा का विश्लेषण कर आरोपियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की और उसके बाद पुलिस की टीम ने गुजरात के भरूच इलाके में जाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी ने धोखाधड़ी के पैसों से दो आईफोन खरीदे थे जिन्हे पुलिस ने जप्त कर लिया है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। और एपीएमसी पुलिस आगे की जांच में जुटी है।