Website Media & News Channel

अवैध हथियार तस्करी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

परमेश्वर सिंह, एडिटर / नवी मुंबई के कोपरखैरने पुलिस ने
एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कि गैरकानूनी तरीके से अवैध हथियार बेंचता था। पुलिस ने उसके पास से तीन देशी पिस्तौल बरामद किए हैं। आरोपी की उम्र करीब 25 वर्ष है और वह बेरोजगार है। नवी मुंबई जोन 1 के पुलिस उपायुक्त विवेक पानसारे ने बताया कि कोपरखैरने पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक धुमाल को गुप्तचर से पता चला था कि तीन टाकी के पास एक लड़का देशी पिस्तौल लेकर आनेवाला है। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप तीदार ने तुरंत दो अलग – अलग टीमों का गठन कर आरोपी को पकड़ने के लिए भेजा। जिसके बाद टीम ने कोपरखैरने एनएमएमटी बस डिपो के सामने मौजूद माथाडी हॉस्पिटल के बाजू से जा रहे  आरोपी को हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास एक पितौल मिली पिस्तौल मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने दो और पिस्तौल होने की बात कबूल कर ली। जिसके बाद पुलिस ने उसकी बताई जगह पर जाकर छानबीन की तो वहां अन्य दो पिस्तौल बरामद हुए। इस तरह उसके पास से पुलिस को तीन पिस्तौल बरामद हुए हैं । पुलिस ने आरोपी पर शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 37(१) 135 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था। जहां से कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

कैसे करता था पिस्तौल का व्यवसाय

आरोपी मध्यप्रदेश से 20 से 25 हजार रुपए में पिस्तौल खरीदता था और यहां ऑर्डर के मुताबिक उसे बेंच देता था । अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर वह मध्यप्रदेश से पिस्तौल कैसे लाता था और ऑर्डर लेकर कैसे बेचते था। आरोपी पर कोपरखैरने पुलिस स्टेशन में पहले से तीन मामले दर्ज हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.