Website Media & News Channel

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने ख़त्म किया राष्ट्रीय स्तर वाले पार्टी के सभी विभाग व प्रकोष्ठों को

0

परमेश्वर सिंह,एडिटर / मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने अपनी पार्टी के लिए बड़ा कदम उठाया है। NCP के जनरल सेक्रेटरी प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि अध्यक्ष शरद पवार ने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के सभी विभागों व प्रकोष्ठों को भंग कर दिया है। NCP के इस फैसले की पुष्टि करते हुए प्रफुल्ल पटेल ने माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट ट्विवटर पर कहा कि NCP प्रमुख की मंजूरी के बाद यह बड़ा निर्णय हुआ है। प्रफुल्ल पटेल ने बताया की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार साहेब ने तत्काल प्रभाव से NCP के सभी नेशनल लेबल के डिपार्टमेंट व सेल को भंग किया गया। इसमें नेशनलिस्ट वूमंस कांग्रेस, नेशनलिस्ट यूथ कांग्रेस और नेशनलिस्ट स्टूडेंट्स कांग्रेस नहीं है। सूत्रों के अनुसार, यह फैसला हाल में महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार (MVA) के गिरने के बाद लिया गया है। इसके तहत अब NCP का पुनर्गठन करने का मकसद बन चूका है। बता दें कि MVA सरकार में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी पूर्ण रूप से शामिल थी। NCP शिवसेना की अगुवाई में बनी सरकार के लिए एनसीपी की अहम भूमिका थी जो जून के अंत में उद्धव ठाकरे के शिवसेना खेमे में हुई बगावत के बाद गिर गई। इस बगावती तेवर की शुरुआत एकनाथ शिंदे ने की थी जो अब महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री बन गये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.