क्रांतिकारी मंगल पांडे की जयंती पर वृक्षारोपण हुआ सम्पन्न
परमेश्वर सिंह, एडिटर / रायबरेली, उत्तर प्रदेश में आज 19 जुलाई 22 को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज रायबरेली में शिव समाज सेवा उत्थान समिति के अध्यक्ष आशीष शुक्ल के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्य किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी महेन्द्र अग्रवाल व साथ में पंकज प्रजापति ने बच्चियों के समक्ष पर्यावरण में पर चर्चा की महेन्द्र अग्रवाल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चियों को अपने अपने जन्मदिन पर एक एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए जिससे मानसून में काफी सुधार आएगा हम सभी को अपने स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के पर्यावरण संरक्षण करना अत्यंत जरूरी समझना चाहिए पंकज प्रजापति ने बच्चियों को समाजिक कार्यों के प्रति जागरूक किया साथ में उपस्थित आशीष शुक्ल ने परमवीर क्रान्तिकारी मंगल पांडे को जयंती दिवस पर याद करते हुए बताया कि जन जन में मंगल पांडे जैसी सोच होनी चाहिए जिससे आत्मबल मजबूत होगा और सत्य के लिए मर-मिटने का साहस आएगा। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित बालिकाओं की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम किया गया।