सिड़कों व पुलिस अधिकारी ईडी के रडार पर, कभी भी हो सकती है बड़ी कार्रवाई
परमेश्वर सिंह / महाराष्ट्र : मंत्रालय के कई आईएएस अधिकारीयों के साथ साथ नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय तथा सिडको के कई वरिष्ठ अधिकारी आईटी (IT) तथा ईडी के रडार पर होने की जानकारी विश्वसनीय डिपार्टमेंट के लोगों से मिली है। जानकारी के अनुसार ईडी (ED) के रडार पर नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय के एक आईपीएस अधिकारी तथा सिडको के एक आईएएस अधिकारी के आलावा कई वरिष्ठ अधिकारी का नाम शामिल है। सूत्रों का कहना है कि इन लोगों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्ति बनायीं हुईं है। इसके साथ ही कई अधिकारी ऐसे भी हैं जो लोग नौकरी करने के साथ साथ व्यवसाय भी कर रहें हैं, ऐसे लोगों की सम्पत्तियों का पता लगाने के लिए एक आपरेशन शुरू किया गया था जिसके माध्यम से इस बात का पता चला है कि कई ऐसे सिड़को अधिकारी और पुलिस अधिकारी कुर्सी पर बैठकर अपने पद का दुरपयोग करने का काम जोरो से कर रहें हैं।