Website Media & News Channel

राज्य स्तरीय नेहरू कप हाकी टूर्नामेंट का शानदार समापन

0

पवन उपाध्याय / मिर्ज़ापुर : कछवा गांधी विद्यालय इंटर कालेज कछवा के मैदान पर तीन दिवसीय राज्यस्तरीय नेहरू कप हाकी टूर्नामेंट का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। पहले सुबह 10 बजे से टूर्नामेंट का फाइनल मैच प्रारंभ हुआ। पहले 17 वर्षीय जूनियर बालिका वर्ग के मैच से प्रारंभ हुआ फाइनल मैच के खिताबी भिड़ंत में मेरठ मंडल ने अलिगढ़ मंडल को 2-0 से हराकर नेहरू कप पर कब्जा कर लिया। दूसरा फाइनल मैच 15 वर्षीय सब जूनियर बालक वर्ग का 11 बजे से शुरु हुआ जिसमें आगरा मंडल ने वाराणसी मंडल को 2-0 से हराकर सब जूनियर वर्ग का नेहरू कप जीत लिया। तीसरा और अंतिम राज्य स्तरीय नेहरू कप 2022 का मैच 3 बजे से झांसी मंडल और सहारन पुर मंडल के मध्य खेला गया मैच में कांटे का टक्कर रहा। पहले हाफ तक दोनों टीमों को चार चार पेनाल्टी कार्नर मिले। दोनों टीमों ने मिले हुए पेनाल्टी कार्नर को अवसर में नहीं बदल पाए दोनों टीमें हमलावर रहीं। दूसरे हाफ में खेल के लगभग 20वें मिनट मे और ़ सहारनपुर मंडल ने झांसी को 1-0 से हराकर राज्य स्तरीय नेहरू कप पर कब्जा कर लिया। मैच के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद रामसकल रहे और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। नेहरू कप हाकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच की शुरुआत की घोषड़ा की। फाइनल मैच से पहले श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज कछवा की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया  टूर्नामेंट के समापन के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद रामशकल ने कालेज मैदान के चारो तरफ बाउंड्री वाल बनवाने हेतु 1000000₹ (दस लाख रुपए) देने का वादा भी किया। समापन समारोह में मुख्य रुप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, संयुक्त निदेशक शिक्षा कामता राम पाल, डी डी आर चंद्रजीत सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, शिवाजी नेशनल इंटर कालेज हांसी पुर के प्रधानाचार्य विवेकानंद द्विवेदी, बरेवां इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर संतोष सिंह, गांधी विद्यालय कछवा के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रमोद उपाध्याय,  हरिमोहन सिंह (टप्पू) , प्रबंधक परमहंस नारायण सिंह, गांधी विद्यालय के खेल प्रवक्ता शैलेन्द्र कुमार भारती, इंजिनियर अरुण कुमार सिंह, मंडलीय खेल सचिव राजवन सिंह, जिला सचिव प्रवीण सिंह आदि कई लोग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.