Website Media & News Channel

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान में हुआ शपथ ग्रहण

0

NMT News Network / मिर्ज़ापुर : कछवा स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा एवं उसके अंतर्गत आने वाले सभी तीन स्वास्थ्य केंद्र एवं 22 उप केंद्रों पर कुष्ठ रोग से मुक्ति संबंधित प्रचार प्रसार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी स्थानों पर कुष्ठ रूप से भेदभाव के विरुद्ध जन जागरूकता हेतु शपथ लिया गया। अधीक्षक डॉ सी बी पटेल द्वारा कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में बताया कि शरीर पर हल्के लाल व तावे रंग का दाग धब्बा जो सुन्न हो तथा उसमें खुजली न होती हो एवं हाथ पैर की नसों पर मोटा होना तथा झनझनाहट व अंगुलियों का टेढ़ा होना है। कुष्ठ रोग जीवाणु से फैलता है जो कि पूर्णतया ठीक होने वाला रोग है। कुष्ठ रोग का पता चलते ही तुरंत इलाज करवाने से विकलांगता से बचा जा सकता है एवं कुष्ठ रोग का उपचार प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क किया जाता है। इस अवसर पर बताया कि पिछले वर्षों की भांति कुष्ठ रोग खोजी अभियान कार्यक्रम भी शुरू हुआ है जिसमें गांव की आशा एवं पुरुष कार्यकर्ता घर – घर जाकर सभी व्यक्तियों को कुष्ठ रोग का लक्षण बताएंगे एवं जांच करेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ सी बी पटेल, डॉ श्वेता सिंह, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ निशिश त्रिपाठी, डॉ जकाउल्लाह चंदन पांडे, मनीष पाठक ,सुरेश शर्मा आदि लोगों ने शपथ ग्रहण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.