Website Media & News Channel

नवोदय के छात्रों को पुस्तकें बांट रही हैं महिला शिक्षक

0

NMT News Network / कौशांबी : कौशांबी में छात्रों के भविष्य को लेकर महिला शिक्षकों ने चिंतन शुरू कर दिया है महिला शिक्षक संघ ने भी छात्रों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है और जिन छात्रों के पास पुस्तकों की दिक्कतें हैं महिला शिक्षक संघ द्वारा उन्हें पुस्तक भेंट की जा रही है महिला शिक्षक संघ की पदाधिकारियों का कहना है कि छात्रों को पुस्तके देकर उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है बताते चलें कि महिला शिक्षक संघ द्वारा दी जाने वाली पुस्तके नवोदय विद्यालय की है। महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष सोनी केसरवानी प्रधानाध्यापिका महामंत्री रजनी केसरवानी अध्यापिका वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि तारा अध्यापिका और उपाध्यक्ष संगीता अध्यापिका द्वारा महिला शिक्षक संघ संगठन की ओर से नवोदय स्कूल के छात्रों को पुस्तके भेट कर रही हैं अब तक कई दर्जन छात्रों को महिला शिक्षक संघ की पदाधिकारियों ने उपहार स्वरूप पुस्तक छात्रों को भेंट की है उनके इस सराहनीय कार्य की इलाके में प्रशंसा हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.