Website Media & News Channel

मानवाधिकार दिवस पर तुर्भे पुलिस स्टेशन की पहल; छात्रों को दी गई विस्तृत जानकारी

0

परमेश्वर सिंह | नवी मुंबई: दस दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में तुर्भे पुलिस स्टेशन की ओर से नवी मुंबई महानगरपालिका स्कूल क्रमांक 111, तुर्भे स्टोर्स में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों को मानवाधिकारों के महत्व तथा दैनिक जीवन में उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम में तुर्भे पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक गजानन कदम ने उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को मानवाधिकारों की मूलभूत अवधारणाओं के साथ-साथ समाज में पुलिस की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में भी अवगत कराया। कदम ने साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी, अपराधों की रोकथाम, नशा मुक्ति, मादक पदार्थों से संबंधित अपराध, आर्थिक फसवणूक से बचाव, वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, तथा महिलाओं व बच्चों के संरक्षण जैसे विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्रों को सावधानी और जागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने नवी मुंबई पुलिस के व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करने का आग्रह करते हुए आपात स्थिति में डायल 112 तथा साइबर धोखाधड़ी होने पर हेल्पलाइन 1930 का उपयोग करने की जानकारी भी साझा की। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आबासाहेब पाटिल के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर तुर्भे पुलिस स्टेशन की गुप्त शाखा के प्रताप दरगुडे भी उपस्थित रहे। स्कूल के लगभग 90 छात्रों एवं शिक्षकों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। पूरे कार्यक्रम का समन्वय पुलिसकर्मी अरुण थोरात ने किया, जिन्होंने बताया कि इस प्रकार के उपक्रमों का उद्देश्य छात्रों में कानून, मानवाधिकारों और सुरक्षा संबंधी जागरूकता विकसित करना है, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.