गडौली धाम में 1041 जोड़ों की शादी संपन्न, नव’विवाहित जोड़ों के जिंदगी में आई खुशी
परमेश्वर सिंह, एडिटर / मिर्ज़ापुर : कछवॉ क्षेत्र के गडौली धाम में ओ एस बालमुकुंद फाउंडेशन के तत्वावधान में मंत्रोच्चारण सामूहिक विवाह समारोह को भव्यवता दे रहा था। ईस दौरान 1041 जोड़ों के चेहरों की खुशी देखते ही बन रही थी। उत्साह के साथ वर-वधू ने एक-एक कर सात फेरे लिए। साथ ही, एक-दूसरे को जीवनभर साथ निभाने का वचन भी दिया। उनकी खुशी में परिजनों के साथ ही जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी शामिल हुए। सभी ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया और उपहार भेंट किए। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के भाजपा सह प्रभारी व काशी प्रांत के प्रभारी सुनील भाई ओझा और कैबिनेट मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु गुरु ने दीप प्रज्वलित कर किया। सामूहिक विवाह समारोह के कारण गडौली धाम में सुबह से ही वर और वधू पक्ष का पहुंचना शुरू हो गया था। शहनाइयों की गूंज के साथ वर और वधू पक्ष से आए रिश्तेदार एक-दूसरे से मिलकर नए रिश्ते की बधाई देते नजर आ रहे थे। इस दौरान गडौली धाम परिसर में बनाए गए आठ मंडपों में वर-वधू ने पहले एक-दूसरे को जयमाला पहनाई। इसके बाद मंत्रोच्चार से विवाह की क्रियाएं संपन्न कराईं गईं। वर-वधू ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वचन दिया।
विवाह में हंसी-ठिठोली, विदाई में नम हुईं आंखें
विवाह समारोह के दौरान पारंपरिक वैवाहिक रस्मों को भी निभाया गया। जब विदाई का वक्त आया, तो कई दुल्हनें भावुक हो गईं। इस दौरान समारोह में आए कई अतिथियों और रिश्तेदारों की भी आंखें नम हुईं। दुल्हनों को उपहार देकर परिजनों ने विदा किया। समारोह के दौरान सामूहिक विवाह योजना के तहत वधू के खाते में 65 हजार रुपये और 10 हजार रुपए नगद, एक साड़ी, एक कम्बल भेंट किया गया। इस दौरान कई जोड़ों के परिजन सामान के लिए भटकते नजर आए। इस दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ,पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ,मिर्जापुर अपर मुख्य अधिकारी डॉ नीतू सिंह सिसोदिया, भदोही एमएलसी बृजेश सिंह, भदोही के विधायक दीनानाथ भास्कर, मझवा विधायक विनोद कुमार बिंद, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, राज्य मंत्री रविंद्र त्रिपाठी, अनिरुद्ध त्रिपाठी जिला पंचायत अध्यक्ष भदोही, पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह, विशाल सिंह, संतोष शुक्ला, एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, एसडीएम सदर भानु प्रताप सिंह ,सीओ सदर शैलेंद्र त्रिपाठी, तहसीलदार सदर अरुण गिरी, नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा, नायब तहसीलदार वैशाली शुक्ला, कानीगो संजय सिंह, लेखपाल अमित तिवारी, दिलीप आदि लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉक्टर रितु गर्ग ने किया।