Website Media & News Channel

मंगला राय स्मारक राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता अब कछवा में मंगला राय ‘गोल्ड कप’ के नाम से खेला जाएगा

0

पवन उपाध्याय / मिर्ज़ापुर : कछवा नगर पंचायत स्थित मंगला राय की स्मृति में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मैट कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ 26,27 एवं 28 अक्टूबर को श्री सत्यनारायण सिंह खेल विकास संस्थान में किया जाएगा। इस खेल में पहले विजेता पहलवानों को भारत केशरी और भारत कुमार के नाम से शील्ड और पशस्त्री पत्र दिया जाता था। इसे अब मंगला राय गोल्ड कप के नाम से पुरुष वर्ग और महिला वर्ग पहलवानों को शील्ड और पशस्त्री पत्र दिया जाएगा। इसकी जानकारी पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं श्री सत्यनारायण सिंह खेल विकास संस्थान के संरक्षक राम नरायन सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दिया। इन्होंने बताया कि इस बार कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस के पहलवान,एस एस बी , सीआईएसएफ, रेलवे के अलावा दिल्ली, हरियाणा ,राजस्थान, जयपुर, एमपी, जबलपुर, मिर्जापुर, इलाहाबाद, वाराणसी के अलावा स्थानीय पहलवानों को भी मौका दिया जाएगा। इस बार कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मंगला राय गोल्ड कप पुरुष वर्ग में 75 किलो भार वर्ग में प्रथम विजेता को ₹100000, द्वितीय पुरस्कार ₹25000 दिया जाएगा । मंगला राय शिल्वर कब पुरुष वर्ग 61 किलो भार वर्ग में 51000 और द्वितीय पुरस्कार ₹15000 दिया जाएगा । मंगला राय गोल्ड कप महिला वर्ग में 55 किलो भार वर्ग में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपया व द्वितीय पुरस्कार ₹25000 हजार रुपया दिया जाएगा। मंगला राय शिल्वर कप महिला वर्ग में 45  से 62 किलो भार वर्ग में प्रथम पुरस्कार 51000 हजार रुपए,द्वितीय पुरस्कार ₹15000 दिया जाएगा । इसमें पुरुष , महिला फ्रीस्टाइल ग्रिकोरोमन कुश्ती प्रतियोगिता का वजन निम्नलिखित है । फ्री स्टाइल पुरुष वर्ग 57 किलो 61,65 ,70,79 ,86,93 और 97 भाग वर्ग रहेगा। फ्री स्टाइल महिला वर्ग 50 किलो 53, 55, 57, 62, 65 ,68 और 72 किलो भार वर्ग में रहेगा । वहीं ग्रिकोरोमन पुरुष वर्ग 55 किलो 60 किलो 67 किलो भार वर्ग में कुश्ती दंगल किया जाएगा। इस कुश्ती दंगल में कुश्ती प्रतियोगिता में ग्रिकोरोमन को फ्री स्टाइल के खिलाड़ी एक ही भार वर्ग में भाग लेंगे। यदि किसी भाग वर्ग में प्रतिभागियों की संख्या 8 से कम होगी तो उन्हें ऊपर के भाग वर्ग में समायोजित किया जाएगा। इस बार पहलवानों में जोंटी नेशनल पहलवान कछवा अखाड़े का दो बार से भारत केशरी विजेता रह चुका है। पुजा जाट इंटरनेशनल पहलवान आएंगे। इस क्षेत्र में 2010 से कछवा के सत्यनरायण सिंह खेल विकास संस्थान में मैट द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता कराया जा रहा है । यहां नेशनल इंटरनेशनल से लेकर स्थानी पहलवानों को भी मौका दिया जाता है और यहां पर क्षेत्र के पहलवानों को भी प्रशिक्षण का कार्य किया जाता है।  उनके रहने और कोच की व्यवस्था स्पोर्ट्स यथार्टी आफ इंडिया के द्वारा दिया जाता है। पहलवानों को खाने कि ब्यवस्था वे स्वयं करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.