Website Media & News Channel

18 से 26 नवंबर तक रमेश भाई ओझा द्वारा  होगी गडौ़ली धाम में श्रीराम कथा

0

पवन उपाध्याय / मिर्ज़ापुर : कछवा क्षेत्र के गड़ौली धाम में प्रसिद्ध कथा वाचक रमेश भाई ओझा द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। ये कथा 9 दिन तक चलेगी, जिसकी शुरुआत 18 नवंबर से 26 नवंबर तक होगी। कथा का समय दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक प्रतिदिन रहेगा। गौ गंगा गौरी शंकर के सानिध्य में ओ एस बाल कुंदन फाउंडेशन की ओर से यह कथा करवाई जा रही है। प्रेस वार्ता कर भाजपा के बिहार प्रांत के सह प्रभारी व गडौ़ली धाम के संस्थापक सुनील ओझा ने बताया । भाजपा के बिहार प्रांत से सह प्रभारी शुनील ओझा ने लोगों से अपील किया कि लक्ष्य और सभी कार्य की निर्विघ्न पूर्णता हो इस हेतु असंख्य भक्त अनुष्ठान करने गडौली धाम दूर-दूर से आते हैं। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण निर्मित संपूर्ण हो इस आशय थे राम कथा शिव चरित्र का आयोजन गड़ौली धाम काशी क्षेत्र में किया जा रहा है । काशी क्षेत्र का ऐसे ही शिव और शक्ति के अनुपम धाम में गौरी शंकर की 108 फीट ऊंची प्रतिमा बनाकर गौ गंगा गौरी शंकर की सेवा में समर्पण करने की मंशा से आगे बढ़ रहा है । क्षेत्र और जगत कल्याण की कामना से सनातन धर्म के इस पूरे अनुष्ठान में आप सहयोगी बने और अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे। 18 नवंबर से सुप्रसिद्ध कथा वाचक रमेश भाई ओझा द्वारा श्रीराम कथा का वाचन करेंगे। भक्तजनों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कथा सुनें और आशीर्वाद प्राप्त करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.