Website Media & News Channel

वाशी के मिनी सीशोर पर संगीतमय कार्यक्रमों की शुरुआत

0

NMT News / नवी मुंबई: नवी मुंबई के संगीत प्रेमियों के लिए हाल ही में वाशी के मिनी सीशोर पर नए व पुराने फिल्मी गीतों के साथ म्यूजिक गैलेक्सी ग्रुप द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि वाशी के मिनी सीशोर के परिसर में पूर्व महापौर अविनाश लाड द्वारा बच्चों से लेकर वरिष्ठ जनों तक स्वास्थ्य तथा खेल संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। परंतु यहां रोजाना आने वाले लोगों के लिए संगीत से संबंधित कोई सुविधा नहीं थी। इसी के मद्देनजर  इस संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त मिनी सीशोर पर तालाब के बीच बने बैंड स्टैंड पर इस कार्यक्रम का उद्घाटन अविनाश स्लाइड के हाथों किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री लाड ने कहा कि मेरा एक सपना था कि इस मिनी सीशोर पर लोगों के मनोरंजन के लिए कोई संगीतमय  कार्यक्रमों की शुरुआत की जा सके। उन्होंने म्यूजिक गैलेक्सी ग्रुप को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनकी वजह से आज यह शुरुआत हुई है। अब यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। मिनी सिशोर के मनमोहक नजारों के बीच म्यूजिक गैलेक्सी ग्रुप के संचालक विलास भगत के नेतृत्व में गायक महेश घाटे, रविंद्र गाजुले, दिलीप मिश्रा, अनिल अरोरा,राजेश काका, श्री बृजेश,गायिका नयना गाजुले, निर्मला काटेकोला तथा विशाखा कुंबले ने नए व पुराने फिल्मी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विनोद प्रधान, अनिल अग्रवाल व कई संगीत प्रेमी विशेष रूप से   उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.