Website Media & News Channel

विश्व मानव एकता दिवस के रूप में महेंद्र वर्मा ने मनाया अपना जन्मदिन

0

NMT News / नवी मुंबई: वरिष्ट समाजसेवक, सरदार वल्लभभाई पटेल संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व अपना दल (एस) महाराष्ट्र के प्रभारी महेंद्र वर्मा ने अपना जन्मदिन विश्व मानव एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया। सुबह ११ बजे से रात ८ बजे तक चले पूरे  दिन के कार्यक्रम में श्री. वर्मा ने कई झोपड़पट्टी क्षेत्र का दौरा किया और जरूरतमंदों को मिठाई व कंबल वितरित किए शाम ४ बजे एपीएमसी मार्केट के सेक्टर १९ स्थित एकता नगर में( हाल ही में आग की चपेट में आए) कई परिवारों को बर्तन, घरेलू सामान तथा उनके घरों की मरम्मत के लिए आर्थिक सहयोग दिया। इस अवसर पर रिपब्लिकन सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ख्वाजा मियां पटेल, घर हक संघर्ष समिति के कोषाध्यक्ष कैलाश सरकटे, संतोष नरवडे, कुंडलिक कांबले, जगन्नाथ निकम, श्रीमती भारती शिर्के, नूरजहां शेख तथा कई गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्मदिन ऐसे दिन मनाया जाता है जिस दिन को पूरा विश्व मानव एकता दिवस के रूप में मनाता है। उन्होंने कहा कि देश का विकास शांति, समृद्धि एवं अखंडता बिना एकता के संभव नहीं है इसलिए मेरा हमेशा यह प्रयास रहा है कि लोगों को विविधता में एकता के महत्व को बताते हुए उन्हें जागरूक करके उन्हें अपने साथ जोड़कर अधिक से अधिक जरूरतमंदों की सेवा कर सकूं। श्री वर्मा ने आगे कहा कि आग से पीड़ित एकता नगर के परिवारों को सरकार से मुआवजा दिलाने के लिए  मैं हरसंभव प्रयास करूंगा। इसी क्रम मे शाम ७ बजे वाशी में श्री वर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष में नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मृति संस्थान, सर्वधर्मीय विकास मंच व जनकल्याण सामाजिक संस्था द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थितों को श्री वर्मा के सामाजिक कार्यकलापों की जानकारी दी गई, साथ ही उन्हें केक खिलाकर उनका भव्य सरकार किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मृति संस्थान के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार विनोद प्रधान, अपना दल, नवी मुंबई के अध्यक्ष आशीष गोस्वामी, सर्वधर्मीय विकास मंच के अध्यक्ष मेघनाथ भगत, जनकल्याण सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, महासचिव सुरेंद्र सरोज, सदस्य अनिल कांगड़ा, घर हक संघर्ष समिति के कोषाध्यक्ष कैलाश सरकटे, एडवोकेट श्री आनंद, एडवोकेट मंगेश चव्हाण, पत्रकार अनिल अग्रवाल, परमानंद सिंह, राजेंद्र अग्री, दिशा बुक सेंटर के संचालक दिनेश चव्हाण,शिवसेना सदस्य (शिंदे गट) संतोष नलावडे, सीताराम साहनी,पत्रकार रामप्रीत राय व श्री वर्मा के शुभचिंतक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.