Website Media & News Channel

“द ड्रीम” कराओके एण्ड लाइफ सिंगिंग क्लास का पहला शो संपन्न

0

NMT News Network / नवी मुंबई: हाल ही में  “द ड्रीम”  कराओके एण्ड लाइव सिंगिंग क्लास द्वारा नई मुंबई के उभरते हुए कलाकारों के साथ नए व पुराने हिंदी फिल्मों के गीतों का पहला कार्यक्रम पेश किया गया।कोपरखैरणे के पंचशील बुद्ध विहार में आयोजित इस कार्यक्रम में क्लासेस के ६  से ६० साल तक उम्र के २० कलाकारों ने सुमधुर फिल्मी गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विशेष अतिथियों में संगीतकार लहू ढवले, गायक संदेश उमप, गायिका तारका  रसाल के अलावा मेहमान कलाकारों में निवेदक राहुल रसाल, वादक किशोर जाधव, विनीत चेऊलकर तथा भरत ठाकुर उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम के सफल प्रयोग पर क्लासेस के प्रशिक्षक अशोक नरवडे, सचिन सकपाल तथा नागेश कडू को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान क्लासेस के प्रशिक्षक अशोक नरवडे ने बताया कि आज संगीत के क्षेत्र में लोगों की रुचि काफी बढ़ गई है। खासकर कराओके के माध्यम से अब गायन सीखने का  सबसे अच्छा तरीका बन गया है। शायद इसीलिए कई ऐसे संगीत प्रेमी जो दूसरे पेशे से जुड़े हैं वह भी संगीत में रुचि की वजह से हमारे साथ जुड़ गए हैं। इनमें डॉक्टर, प्राध्यापक तथा पुलिसकर्मी का भी समावेश है। श्री नरवडे ने बताया कि कराओके के साथ-साथ गायकों को लाइव म्यूजिक के माध्यम से भी हमारे यहां प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे वह मंच पर पूरे आर्केस्ट्रा के साथ अपनी प्रस्तुति दे सकें। उन्होंने बताया कि लाइव शो का यह सिलसिला अब आगे भी जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.