Website Media & News Channel

फर्जी ट्विटर अकाउंट चलाने वालो पर पुलिस नतमस्तक, क्यों नहीं हों रहा ब्लैकमेलर पूजा मल्होत्रा पर कार्यवाही? ब्यापारीयो में चर्चा

0

परमेश्वर सिंह/ महाराष्ट्र: नवी मुंबई में पत्रकारिता को आजकल के नए नए पत्रकारों ने पत्रकारिता को इतना कलंकित कर दिया है की जिधर देखो उधर ट्विटर अकाउंट की फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया में हर किसी की छवि धूमिल करने का कार्य जोरों से चल रहा है। इससे पहले भी नवी मुंबई पुलिस आयुक्त के आदेश से कई फर्जी आईडीयो पर कार्यवाही हुई पर आज तक उन फर्जी आईडी संचालकों का न पुलिस पता कर पाई न ही करने की कोशिश करती है, विश्वसनीय सूत्रों की जानकारी के अनुसार उगाही बाज पत्रकार शैलेंद्र द्विवेदी, पूजा मल्होत्रा, देवेश मिश्रा, रोहित और सचिन आदि लोंगो ने अपने आपको बचाने के लिए तरह तरह के नाम बदल बदल कर फर्जी ट्विटर अकाउंट चलाने का काम करते है जिसमे पत्रकार की छवि के साथ साथ नवी मुंबई पुलिस ऑफिसरो को भी फर्जी आईडी संचालक के माध्यम से टारगेट कर रहे हैं, कब तक ये फर्जी आईडी चलाने वालो का बोल बाला नवी मुंबई सहित महाराष्ट्र में जारी रहेगा? इन फर्जी आईडी चलाने वालो के आगे नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर क्यों नतमस्तक है, क्यों नही करते कठोड कार्यवाही, कुछ तथाकथित पत्रकारों ने अपना एक सिंडीकेट बनाकर साफ सुथरी छवि वाले पत्रकार और ईमानदार पुलिस कर्मियों को सुचारू रूप से चलाने वाले पुलिस उपायुक्त और नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर तक को बदनाम करने में हर कस पीछे नही है, नवी मुंबई पुलिस ईन उगाही बाज पत्रकारों और एनजीओ के नाम पर फर्जी धन उगाही करने वाले शैलेंद्र द्विवेदी और पूजा मल्होत्रा पर नवी मुंबई पुलिस कब करेगी कार्यवाही? यह प्रकरण लोगों में चर्चा का विषय बना है, इन लोगो ने तो कई बार रास्ते चलते हाइवे पर आते जाते किसी की फोटो वीडियो बनाकर फर्जी तरीके से ब्लैकमेलिंग कर उगाही की माग करते हैं? ना देने पर शोशल मीडिया ट्विटर पर बदनाम करने का काम जोर शोर से करते रहते हैँ! साथ ही बिना किसी की जानकारी लिए पेपर में फोटो छापकर नवी मुंबई के ईमानदार पुलिस ऑफीसरों को बदनाम करने का हरकस प्रयास करते हैं, नवी मुंबई पुलिस आयुक्त पूरे मामले की निष्पछ जांच करा कर फर्जी ट्विटर अकाउंट चलने वाले तथाकथित पत्रकारिता को धूमिल करने वाले पर उचित कार्यवाही होना चाहिए ऐसी चर्चा हैँ!

Leave A Reply

Your email address will not be published.