Website Media & News Channel

अजय कुमार उपाध्याय ने किया मीरजापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

0

NMT News Network/ मिर्जापुर: उत्तर मध्य रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति एन०सी०आर० जोन के मा० सदस्य व भाजपा नेता अजय कुमार उपाध्याय ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री की महत्वाकांक्षी योजना अमृत भारत योजना में चयनित मीरजापुर रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण कियें। इस दौरान वे पार्सल बुकिंग कार्यालय, टिकट बुकिंग कार्यालय, वेटिंग हाल, 1 से 3 सभी प्लेटफार्म की साफ सफाई, शौचालय तथा भीषण गर्मी में पेयजल की ताजा व ठण्डा जल के समुचित प्रबन्ध तथा ट्रेन व यात्रियों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा प्रहरी, आर०पी०एफ० तथा जी०आर०पी० कार्यालय तथा थानों में भी गये, वहाँ भी साफ सफाई आगमन प्रस्थान रजिस्टर, मालखाना, अस्थाई जेल का निरीक्षण कियें। साथ ही नये प्रवेश द्वार की ओर बड़ी संख्या में यात्रियों द्वारा ट्रेन जाने के बाद टिकट का पैसा वापस की मांग और हंगामा का भी समाधान उपाध्याय ने किया। सभी यात्री खुशी-खुशी आगे की यात्रा पर रवाना हो गये। निरीक्षण के दौरान नव निर्मित स्टेशन भवन, एसी० रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम व शौचालयों आदि निर्माण कार्य को देखें तथा गुणवत्ता को भी चेक किया गया, सब मानक के अनुरूप पाये गये तथा सुरत की कुछ नये ट्रेन चलाने की मांग को भी श्री उपाध्याय के समक्ष जनता द्वारा रखा गया, जिसे पूरा कराने का आश्वासन दिया। उपाध्याय के साथ मीरजापुर स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर, सी०आई०टी०, पार्सल हेड, कामर्शियल हेड तथा प्रभारी निरीक्षक जी०आर०पी० तथा आर०पी०एफ० सहित सभी रेल कर्मचारी आदि भी रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.