Website Media & News Channel

नंद गोपाल नंदी मंत्री ने कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, PM आवास मिलने पर दलित के घर किया भोजन

0

अख्तर हाशमी / मिर्ज़ापुर: माझवॉ क्षेत्र में आयोजित जन चौपाल में पांच घंटे बाद भी नहीं पहुंचे मंत्री तो आक्रोशित जनता बैरंग वापस लौटी गई। जानकारी के अनुसार बताया गया कि शुक्रवार को विकासखंड मझवां क्षेत्र के लरवक गांव में जन चौपाल का आयोजन किया किया गया था। जिसमें जनपद प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अध्यक्षता में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 5 घंटे बाद भी मंत्री के न पहुंचने पर आक्रोशित जनता बैरंग वापस लौट गई। जहां करीब दो हजार की संख्या में जनता पहुंची थी। वही सुबह से ही कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। जहां देर शाम तक मंत्री के न पहुंचने पर कार्यक्रम को ही स्थगित कर दिया गया। इस दौरान जनता के साथ ही साथ आयोजकों मे भी आक्रोश देखने को मिला। देर शाम मंत्री जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां का औचक निरीक्षण भी किया। जिसमें रजिस्ट्रेशन समेत अन्य रजिस्टरों का सघन जांच किया। मंत्री जी ने अधीक्षक सीबी पटेल को फटकार लगाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मंत्री जी व जिलाधिकारी कछवा नगर स्थित मोहल्ला जोगीपुर मनसुख राम दलित के घर जाकर सह-भोज में शामिल हुए और वहां मौजूद जनता ने मंत्री से अपने समस्याओं से रूबरू कराया इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, एसडीएम आसाराम वर्मा, के साथ अन्य विभाग के लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.