Website Media & News Channel

स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया 78वॉ स्वतंत्रता दिवस

0

NMT News/ मिर्ज़ापुर,कछवा: कछवॉ आदर्श नगर पंचायत में गुरुवार को स्वतंत्रतता दिवस की धूम रही। सुबह झंड़ोत्तलन के बाद लोगों ने देश को आजाद कराने वाले भारत माता के अमर सपूतों को भींगी पलकों से याद करते हुए उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया। शिक्षण संस्थाओं, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, निजी प्रतिष्ठानों सहित पूरे जनपद में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। ध्वजारोहण, नुक्कड़ नाटक, सभा, गोष्ठियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी के नायकों को याद करने के साथ ही भविष्य के भारत की तस्वीर पेश की।नगर के पंडित लोकपति त्रिपाठी इंटरमीडिएट कालेज में प्रबंधक अकील खान ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने बच्चों को राष्ट्रनायकों की जीवनी से अवगत कराया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्द्धन किया गया। इसी तरह कमला देवी रज्जू प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज बरैनी में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया वहीं बच्चों द्वारा देश भक्ति झांकियो व डीजे के साथ देश भक्ति गीत धुन पर प्रभात निकाला गया, मदरसा हिदायतुल इस्लाम कछवा में पत्रकार पवन उपाध्याय व एनएमटी चैनल के संपादक परमेश्वर सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया वहीं मदरसा के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, एस एन पब्लिक स्कूल में समाजसेवी जावेद आलम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ,किड्जी विद्यालय में पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार उपाध्याय द्वारा ध्वजारोहण किया गया जहां पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को करतल ध्वनि बजाने पर दिवस कर दिया ,कछवा डीह खास प्राइमरी सहकारी समिति के नेतृत्व में झंड़ोत्तोलन किया। इसी तरह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोहन तिवारी वाटिका लान में स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहणकर 15 अगस्त धूमधाम से मनाया गया। कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल में पवन उपाध्याय द्वारा ध्वजारोहण किया गया वहीं अस्पताल परिवार द्वारा प्रभात फेरी निकाल लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। क्षेत्र पंचायत कार्यालय मझवा पर ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस दौरान हॉस्पिटल मैनेजर शंकर रामचंद्र, सहकारी समिति अध्यक्ष सुरेश सिंह,मकसूदन शर्मा, संतोष सिंह, अंजनी मोदनवाल, अखिलेश सिंह जिला संयोजक, कछवा नगर अध्यक्ष कांग्रेस कुंज बिहारी उपाध्याय, कछवा कृषि विद्यालय मैनेजर अजय सेठ, कछवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष व भावी कांग्रेस प्रत्याशी 397 मझवा प्रमोद कुमार गुप्ता, शेखर उपाध्याय सभासद, अंजनी मोदनवाल, सुनील राय, बी एन स्कूल प्रबंधक अनिल कुमार यादव, मदरसा हिदायतुल इस्लाम प्रबंधक रईस अहमद हाशमी, जयदीप उपाध्याय, के साथ भारी संख्या में विद्यालयों में अध्यापकों संग बच्चे मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.