Website Media & News Channel

31 जनवरी को रिलीज होगी म्यूजिक वीडियो “मोहब्बत हार जायेगी”

0

परमानन्द सिंह / मुंबई: हिंदी बॉलीवुड म्यूजिक वीडियो “मोहब्बत हार जायेगी” बहुत जल्द वेसटर्न बीट्स एवं ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन से संगठित काशनी म्यूजिक पर 31 जनवरी शुक्रवार को वर्ल्ड वाइड रिलीज की जायेगी।बीते दिन रविवार को सोशल मीडिया द्वारा म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक कमिंग सुन पोस्टर जारी किया गया। जिससे प्रशंसक बेसब्री से गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। बता दें इसके निर्माता – निर्देशक असिफुर रहमान ने बताया कि गाने के गायक व म्यूजिक डायरेक्टर शान लोचन सिंह हैं,जो बिहार के नवादा जैसे एक छोटे से शहर से हैं। उन्होंने बताया कि लोचन कम उम्र में ही अनेक ऊँचाइयों को प्राप्त कर रहे हैं एवं बेह्तरीन गाने गीतकार कनिष्क सहर के साथ बना रहे हैं। इस गाने के भी गीतकार कनिष्क सहर ही है।वीडियो में अनिंदिता रुद्र ने अभिनय किया हैं। असिफुर रहमान ने बताया म्यूजिक वीडियो मनोरंजक,मधुर,कर्णप्रिय और आकर्षक हैं।जो श्रोताओं और दर्शकों को जरूर पसंद आयेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.