Website Media & News Channel

व्हील चेयर क्रिकेट प्रतियोगिता, यूपी ने छत्तीसगढ़ को पांच विकेट से हराया

0

NMT News/ मिर्ज़ापुर: आदर्श नगर पंचायत कछवॉ क्षेत्र में स्थित श्री गांधी विद्यालय खेल मैदान पर वैष्णवी फाउंडेशन द्वारा चार दिवसीय राज्य स्तरीय व्हील चेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। और आज मैच का शुभ आरम्भ गुजरात से आये हुए व्हील चेयर क्रिकेट के (GWCA) के प्रेसिडेंट एंड (IWCC) के फाउंडर मनीष कुमार पटेल जी द्वारा टॉस कराकर टूर्नामेंट के तीसरे दिन रविवार को उद्घघाटन करके छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश के मध्य बेहद ही रोमांचक क्रिकेट मैच खेलाया गया।जिसमे छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और उत्तर प्रदेश के टीम को क्षेत्ररक्षण करने का मौका मिला। जिसमे छत्तीसगढ़ के टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाकर उत्तर प्रदेश को लक्ष्य दिया और उत्तर प्रदेश की टीम बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर ही 58 रन बनाकर उत्तर प्रदेश की टीम जीत हासिल किया।वही व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन के मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे आदर्श नगर पंचायत कछवां के चेयरमैन के प्रतिनिधि के रूप में राजेश जायसवाल व साथी तिवारीयान वार्ड के सभासद अवनीश त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उत्साहवर्धन किया। इस दौरान आयोजकों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर रामबली बिन्द,राज बिन्द, सलमान, राजकुमार, अनिल कुमार रिंकू इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कल दिन सोमवार को फाइनल मैच मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जायेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.