Website Media & News Channel

9 नवंबर को शुरू होगी रुग्णवाहिका सेवा – सुनिल संपत किंद्रे युवा फाउंडेशन का समाजसेवी कदम

0

परमेश्वर सिंह, नवी मुंबई | कोपरखैराणे: कोपरखैराणे क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा – सुनिल संपत किंद्रे युवा फाउंडेशन (रजि.) की ओर से नागरिकों के लिए रुग्णवाहिका (एम्बुलेंस) सेवा शुरू की जा रही है। इस सेवा का भव्य उद्घाटन समारोह रविवार, दिनांक 9 नवम्बर 2025 को शाम 6:00 बजे ओमकार मित्र मंडल सभा मंडप, सेक्टर 15/16, कोपरखैराणे में आयोजित किया जाएगा। यह पहल स्थानीय नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में तुरंत स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। यह सेवा फाउंडेशन की ओर से एक निःशुल्क और मानवतावादी प्रयास है, जो समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक समय पर स्वास्थ्य सहायता पहुँचाने का संकल्प रखता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संपत धोंडिबा किंद्रे (प्रो.प्रा. हनुमान ट्रान्सपोर्ट) एवं श्री कृष्णा तानाजी वाईकर (पूर्व भारतीय सैनिक) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सौजन्य श्री सुनिल संपत किंद्रे, संस्थापक एवं अध्यक्ष – सुनिल संपत किंद्रे युवा फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। इस सेवा की निमंत्रक सौ. करिश्मा सुनिल किंद्रे ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचाना है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में कोई भी नागरिक असहाय न रहे। मुख्य उद्देश्य- 1) ज़रूरतमंद नागरिकों के लिए त्वरित रुग्णवाहिका सेवा, 2) स्वास्थ्य क्षेत्र में समाजसेवा का नया आयाम, 3) मानवता और जनहित को समर्पित पहल

Leave A Reply

Your email address will not be published.