Website Media & News Channel

वनमंत्री गणेश नाईक का जनसंपर्क आधारित ‘जनता दरबार’, नागरिकों की समस्याओं का मौके पर निपटारा

0

परमेश्वर सिंह | मीरा-भाईंदर : महाराष्ट्र सरकार की ‘शासन आपके द्वार’ पहल को गति देतें हुए मीरा-भाईंदर में आयोजित जनता दरबार में नागरिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर अपनी विभिन्न समस्याएँ सीधे राज्य के वनमंत्री एवं पालघर जिला के पालकमंत्री गणेशजी नाईक के समक्ष रखीं। यह जनसंवाद कार्यक्रम मीरा रोड स्थित अप्पासाहेब धर्माधिकारी हॉल में संपन्न हुआ। इस दौरान नागरिकों ने वर्षों से लंबित तक्रारें, दस्तावेज़ संबंधी मुद्दे, नागरी सुविधाओं की समस्याएँ, भूमि विवाद, तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी अड़चनों को मंत्री नाईक के समक्ष रखा। विशेष रूप से ध्यान देने योग्य बात यह रही कि अधिकांश शिकायतों का समाधान स्थल पर ही कर दिया गया, जिससे उपस्थित लोगों में संतोष और विश्वास की भावना स्पष्ट दिखाई दी। मंत्री गणेश नाईक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि “सरकार का उद्देश्य नागरिकों तक योजनाओं व सेवाओं को बिना विलंब, पारदर्शी और सरल रूप में पहुँचाना है।” उन्होंने नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस उपक्रम को वास्तव में जनता के हित में उठाया गया प्रभावी कदम बताया। नागरिकों का मत था कि ऐसे जनता दरबार सरकार और नागरिकों के बीच संवाद को मजबूत करते हैं और प्रशासन को ज़मीन से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मीरा-भाईंदर में आयोजित यह जनता दरबार शासन की जनहितैषी जवाबदेह और संवेदनशील कार्यशैली का स्पष्ट उदाहरण बनकर सामने आया हैँ!

Leave A Reply

Your email address will not be published.