Website Media & News Channel

झोपड़पट्टी रहवासियों के मुद्दों पर उबल रहा असंतोष,19 दिसम्बर को ‘घर हक्क संघर्ष समिति’ का बड़ा मोर्चा

0

परमेश्वर सिंह | नवी मुंबई: शहर की झोपड़पट्टियों में रहने वाले हजारों नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर अब असंतोष बढ़ता जा रहा है। इसी पृष्ठभूमि में घर हक्क संघर्ष समिति ने 19 दिसम्बर 2024 को दोपहर 2 बजे नवी मुंबई महानगरपालिका (NMMC) मुख्यालय, बेलापुर पर विशाल मोर्चा काढने की घोषणा की है। समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह आंदोलन पूर्णतः शांतिपूर्ण होगा, लेकिन यदि प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। झोपड़ी रहवासियों के साथ अन्याय “समिति का आरोप”- समिति के अध्यक्ष कैलाश सरकटे, उपाध्यक्ष खाजामीया पटेल, महिला अध्यक्ष विनिता बाडकेकर और संयोजक उत्कर्ष नेरकर ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले कई वर्षों से झोपड़पट्टियों में रहने वाले परिवार मनपा की उदासीनता का सामना कर रहे हैं। समिति के अनुसार-झोपड़ाधारकों एवं नागरिकों से जुड़े 6 प्रमुख मुद्दे” – 1) नवी मुंबई मुख्यालय के आंगन में डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की खडी मूर्ति लग्ना चाहिये.

2) नवी मुंबई महापालिकेचे हद्दी मे सन 2011 के पहले का बायोमेट्रिक सर्वे करना चाहिए तब तक झोपडपट्टी तोडक कारवाई नही करना चाहिए. 3) झोपडी वासियों का पाणी और बिजली का कनेक्शन महापालिकेने रोका है इन्सानियत के वजह से पानी और लाईट देना चाहिए स्वच्छालय गटार व नागरी सुविधा देना चाहिए. 4) नवी मुंबई मे झोपडी वालों को और झोपडी धारक को प्रॉपर्टी टॅक्स घरपट्टी लागू करना चाहिए झोपडपट्टी का ट्रान्सफर नाम बदलने का काम बंद किया है व तुरंत चालू करण्याचे. 5) असंघटित फेरीवालों को जब तक फेरीवाला झोन नही बनता तब तक फेरीवालों को व्यवसाय करने की अनुमती देना चाहिए. 6) एकता नगर सेक्टर 19 पुनीत कॉर्नर के पास खुले जगे के ऊपर अतिक्रमण करके अनाधिकृत झोपडी डालने का काम किया है 9 ऑक्टोबर से उसके खिलाफ तक्रार की है लेकिन महानगरपालिका प्रशासन अभी तक उनलोगो पर कोई कारवाई नही की, समिति ने मनपा की जवाबदेही पर उठाए सवाल- पत्र में उल्लेख किया गया है कि स्थानीय अधिकारियों को झोपड़वासियों की शिकायतें कई बार लिखित रूप से दी गईं लेकिन मनपा प्रशासन अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की, मनपा अधिकारी इसी तरह लापरवाही बरतता रहा तो झोपड़ीवासियों में असंतोष और बढ़ेगा। मोर्चे में होंगे हजारों की संख्या में झोपड़वासी – 19 दिसम्बर को होने वाले मोर्चे में विभिन्न सेक्टरों, गावठाणों और स्लम बस्तियों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। समिति ने कहा कि शहर के हर कोने से लोग अपनी समस्याएँ लेकर मनपा मुख्यालय पहुंचेंगे। मनपा और पुलिस प्रशासन को सूचना – कार्यक्रम की जानकारी नवी मुंबई महानगर पालिका आयुक्त तथा पुलिस निरीक्षक को भी दी गई है ताकि मोर्चा शांति एवं नियमों के अनुसार संपन्न हो सके। “समस्याओं का समाधान नहीं तो आंदोलन होगा तेज” समिति मोर्चा आयोजकों ने स्पष्ट कहा कि यह सिर्फ एक निवेदन सभा नहीं, बल्कि झोपड़वासियों की आवाज उठाने का निर्णायक क्षण है। समिति ने चेतावनी देते हुए कहा- “यदि 19 दिसम्बर को मनपा हमारे प्रश्नों पर ठोस समाधान नहीं देती, तो संघर्ष को और व्यापक स्तर पर ले जाया जाएगा।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.