Website Media & News Channel

सूखा पेड़ काटकर हटाया गया, स्थानीय निवासियों ने ली राहत की सांस

0

परमेश्वर सिंह | नवी मुंबई : नवी मुंबई के नेरुल सेक्टर 9 में आज सुबह नगर निगम की टीम द्वारा एक सूखे और जर्जर पेड़ को काटकर हटाया गया। यह पेड़ काफी दिनों से पूरी तरह सूख चुका था और उसकी भारी-भरकम शाखाएँ किसी भी समय गिरकर हादसा कर सकती थीं। आसपास के निवासी लंबे समय से इस पेड़ को हटाने की मांग कर रहे थे। आज सुबह 11:28 बजे नगर निगम के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मशीनों की मदद से सूखे पेड़ की शाखाएँ काटीं। पेड़ के गिरने से सड़क और फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को खतरा था। पेड़ की कुछ मोटी शाखाएँ पहले ही टूटकर नीचे गिर चुकी थीं, जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पेड़ को हटाना ज़रूरी था। आसपास दीवारों पर गीला और सूखा कचरा अलग करने को लेकर जागरूकता संदेश भी लिखा हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि इससे क्षेत्र में दुर्घटनाओं का खतरा काफी कम हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.