Patna: डॉक्टरों ने स्टोन के बदले निकाल दी मरीज की किडनी, अस्पताल में जमकर हंगामा
Patna: डॉक्टरों ने स्टोन के बदले निकाल दी मरीज की किडनी, अस्पताल में जमकर हंगामा
Patna: डॉक्टरों ने स्टोन के बदले निकाल दी मरीज की किडनी, अस्पताल में जमकर हंगामा
दिनकर झा, पटना
बिहार की राजधानी पटना के एक निजी नर्सिंग होम में सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि इलाज के लिए आए एक मरीज के पेट में स्टोन था, जिसका ऑपरेशन करने के दौरान डॉक्टरों ने उसकी किडनी ही निकाल ली। इसको लेकर मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वहीं विवाद बढ़ने पर नर्सिंग होम का स्टाफ मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला।
कंकड़बाग के नर्सिंग होम का मामला
पूरा मामला कंकड़बाग के रोड नंबर 11 पर स्थित एक नर्सिंग होम का है। जानकारी के मुताबिक, चार दिन पहले एक युवक बेगूसराय से आया था और पेट में दर्द के बाद यहां भर्ती हुआ था। डॉक्टरों ने कहा कि उसके पेट में स्टोन है ऑपरेशन करके इसे निकालना पड़ेगा। लेकिन ऑपरेशन के बाद परिजनों को पता चला कि डॉक्टरों ने मरीज के स्टोन की जगह उसकी किडनी ही निकाल दिया है।
इसे भी पढ़ें:- नीतीश सरकार के 13 मंत्री हैं करोड़पति, मेवालाल चौधरी सबसे अमीर, जानिए किस पर है सबसे ज्यादा कर्ज
स्टोन के बदले निकाली किडनी, पुलिस ने शुरू की जांच
ये पता चलते ही वहां हड़कंप मच गया। पूरे मामले की जानकारी जब डॉक्टरों को दी गई तो वहां का स्टाफ मौके से फरार हो गया। इसके सूचना के बाद स्थानीय लोगों का जमकर हंगामाकिया। बाद में पुलिस ने पहुंच कर किसी तरह लोगों को शांत कराया और मामले की जांच में जुट गई है।
साभार :Navbhar timrs