Website Media & News Channel

खिलाड़ियो के बीच अपने बचपन को याद कर खिलाड़ियों का हौसला अपजाई किया..

0
पवन उपाध्यय / कछवां,कछवां क्रिश्चियन कम्पाउण्ड में चल रहे तीन दिवसीय राज्यस्तरीय स्वर्गीय बी एम टक मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट डबल्स का दुसरे दिन मुख्य अतिथि मुख्यचिकित्सा अधिकारी डाक्टर प्रभु दयाल गुप्ता ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ कराया।  खिलाडियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा हम लोग खेल की शुरूआत घर से किसी भी सदस्य के साथ शुरू करते है।बैडमिंटन मनोरंजन उर्जा और एक्सरसाइज का माध्यम है।इन दिनो महामारी का दौर चल रहा था।कोविड 19 इसमें फ्रंट लाईन पर पुलिस के जवान हेल्थ वर्कर इन सभी लोगो का अतुलनीय सहयोग रहा सभी बधाई के पात्र है।सभी ने बहुत लड़ाई लड़ी इस दौरान खिलिडियो में एक मायूसी सी थी की वह खेल नही पाए रहे है।लेकिन अब पुन:खेल का आगाज हो रहा है।जिससे सभी को खुशी मिलेगी  इसके पहले मुख्य अतिथि को रोबिन टक ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात कुल चार मैच हुए पहला शुभारंभ मैच आरएमसी बैडमिंटन क्लब भदोही  बनाम अरविंद क्लब चुनार मीरजापुर  के मध्य हुआ।जहां भदोही 2-0 से विजयी रही।दुसरा मैच आरएमसी भदोही बनाम हिन्दुस्तान स्पोर्टिंग क्लब चुनार मीरजापुर के मध्य हुआ जहां भदोही 2-0 से विजयी रहा।तीसरा मैच रोबिन वारियर्स मीरजापुर बनाम कछवां रोड वाराणसी स्पोर्टीग क्लब के मध्य हुआ जिसमें 2-1 से कछवा रोड वाराणसी विजयी रहा।चौथा मैच भी रोबिन वारियर्स मीरजापुर बनाम कछवां रोड वाराणसी के मध्य खेला गया।जिसमें भी कछवां रोड वाराणसी की टीम 2-0 से विजयी रही। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हरेश सिंह, चेयरमैन पनधारी यादव,चौकी कस्बा प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह,अश्वनी कुमार गुप्ता,  रामकुमार उमर,जावेद, विनित विक्टर, विक्की विशाल टक,रिक्की ,अजित,अमन दयाल, राजेन्द्र विक्टर आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.