Website Media & News Channel

मिर्ज़ापुर कछवा थाने क़ी बड़ीकार्यवाही”डेढ़ करोड़ गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार।

0

Nmt News,पवन उपाध्याय / उत्तर प्रदेश के मीरजापुर कछवा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी डेढ़ करोड़ के गांजा के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस स्वाट व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एक डीसीएम में 08 कुंतल गांजा के साथ 03 तस्करो को गिरफ्तार किया गया। थाना कछवां पुलिस स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बुधवार को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक डीसीएम वाहन जो आन्ध्र प्रदेश से चलकर कछवां के रास्ते होते हुए वाराणसी की तरफ जायेगी। जिसमें अवैध मादक पदार्थ व आम लदा हुआ है । उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सघन छानबीन व तलाश की जाने लगी। इसी दौरान कटका पड़ाव स्थित गुरू नानक ढ़ाबा के पास एक संदिग्ध डीसीएम यूपी 14 एचटी 7365 जिसपर तीन व्यक्ति बैठे थे। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर घेर लिया गया। डीसीएम में बैठे तीनो व्यक्तियों का नाम व पता पूछा गया तो क्रमशः मोतीलाल निषाद पुत्र राधिका प्रसाद निवासी पूरे भरोसी थाना सुकुल बाजार जनपद अमेठी रमेश महतो पुत्र स्व0 श्रीपाल महतो निवासी सलेमपुर थाना मांझी जनपद छपरा बिहार, साहेब प्रसाद निषाद पुत्र शिव बहादुर निवासी पूरे भरोसी थाना सुकुल बाजार जनपद अमेठी बताया। डीसीएम में लदे माल के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त तीनो व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि डीसीएम में गांजा लदा है। जिसे कैरेट में आम रखकर ढ़क दिया गया है ताकि किसी को जानकारी न हो सके। विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा वाहन में लदी आम की कैरेट को हटाकर देखा गया तो उसके नीचे 31 बोरियों में लदा अवैध गांजा 08 कुंतल कीमत करीब ₹ 1.5 करोड़ बरामद किया गया। जिसे विशाखापट्टनम से गाजियाबाद ले जाया जा रहा था। अवैध गांजा तस्करी में लिप्त डीसीएम का स्वामी पकड़ा गया मोतीलाल निषाद है। पूछताछ के दौरान बताया कि मैं इस वाहन का प्रयोग अवैध रूप से गांजा की तस्करी में करता हूं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.