Website Media & News Channel

विंध्याचल मंदिर में भक्त ने मां को अर्पित किया एक किलो सोने का मुकुट और चरण।

0

पवन उपाध्याय / उत्तर प्रदेश मीरजापुर जिले में एक भक्त ने रविवार को मनोकामना पूरी होने पर एक किलोग्राम वजन के सोने से निर्मित मुकुट व चरण मां विंध्यवासिनी को अर्पित किया। रविवार की भोर मंगला आरती में श्रद्धा से ओतप्रोत एक भक्त की ओर से पुरोहित के सानिध्य में एक किलोग्राम वजन का सुंदर नक्काशीदार मुकुट व एक जोड़ी चरण मां के चरणों में भेंट किया गया। दर्शनार्थी व तीर्थपुरोहित ने अपना नाम एवं पता गोपनीय रखा है। आभूषण चढ़ाए जाने के बाद से ही क्षेत्र में इसकी चर्चा शुरू हो गई। रविवार को भी एक भक्त ने मुकुट और चरण मां विंध्यवासिनी को समर्पित किया। भक्त ने अपने तीर्थपुरोहित की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना के बाद ऐसा किया। वैसे तो प्रति दिन ही छोटे बड़े आभूषण मां को चढ़ाए जाते हैं पर कुछ वर्ष पूर्व एक भक्त ने मनोकामना पूर्ति के बाद विंध्याचल मंदिर में एक करोड़ 28 लाख रुपये की लागत के हार मुकूट सहित अन्य आभूषण चढ़ाए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.