Website Media & News Channel

धूमधाम से निकाला गया कछवा में भरत-मिलाप का जुलूस

0

NMT News, पवन उपाध्याय / मिर्जापुर के कछवा नगर पंचायत में जमुआ चौराहे पर ब्यापार मंडल द्वारा कराया गया रंग-बिरंगे आकर्षक विद्युत झालर की झिलमिलाती रोशनी के बीच फूलों से सजे मंच पर जब दशरथ नंदन प्रभु श्रीराम सहित चारों भाइयों भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का मिलन हुआ तो उपस्थित भीड़ के नयन सजल हो उठे। सभी ने जयश्री राम के उद्घोष के साथ पुष्पवर्षा कर मिलन के इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाया। वातावरण राममय हो गया। मौका था शनिवार की रात  में ऐतिहासिक एवं प्राचीन भरत मिलाप मेले का। नगर की गलियों से लेकर मुख्य मार्ग तक दर्शकों की भीड़ ने जगह-जगह होते सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद भी उठाया। नगर के ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला देखने के लिए शनिवार की शाम से ही भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई। सगे-संबंधियों के घरों की छतों पर भी भरत मिलाप देखने लिए लोग बैठे रहे। नौ बजते-बजते पूरा नगर मेलार्थियों से पट गया। मुख्य अतिथि भाजपा सरकार के कैविनेट मंत्री अनील राजभर ने आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों से राम, लक्ष्मण सहित रामलीला के अन्य आदर्श चरित्र को आत्मसात करने को कहा। मिल -जुलकर त्योहार व पर्व मनाने पर जोर दिया। पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय ने आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश दिया। इसके पश्चात आकर्षक लाग एवं विमान के निकलने का दौर शुरू हो गया। देखने के लिए भीड़ उमड़ी रही। भोर होते ही चारों भाइयों को गले मिलते और भोले शंकर के नृत्य को देख हजारों लीला प्रेमियों के नयन सजल हो गए। कलाकारों की ओर से एक से बढ़कर एक लाग  निकाले गए। मौके पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री दयालू गुरु,समाज सेवी मुंना जी ,लक्ष्मी कांत गुप्ता, आंद गुप्ता, प्रदीप सिंह,अजय सेठ,विजय गुप्ता आदि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.