Website Media & News Channel

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव साईनाथ एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित राजीव गांधी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया, तीन हजार छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

0

परमेश्वर सिंह,एडिटर / नवी मुंबई : वाशी में साईनाथ एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित राजीव गांधी कॉलेज, साईनाथ हिंदी हाईस्कूल व इंग्लिश मीडियम के संयुक्त तत्वाधान में 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, साईनाथ एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व सांसद हरिबंश सिंह ने विद्यालय के प्रांगण में झंडारोहण किया, इस आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान के तहत कॉलेज के सभी विभागों ने मिलकर एक प्रभात फेरी का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के करीब तीन हजार विद्यार्थी सहित प्रिंसिपल, शिक्षक, शिक्षिका और स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया, प्रभात फेरी में अलग-अलग झांकियां भी प्रस्तुत की गई, ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष हरिबंश सिंह ने तिरंगा झंडा दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया, प्रभात फेरी राजीव गांधी कॉलेज से निकल कर आईसीएल कॉलेज नूर मस्जिद होते हुए शिवाजी चौक पर रुक कर शिवाजी महाराज को पुष्प अर्पित करते हुए वापस राजीव गांधी कॉलेज आई, संस्थापक अध्यक्ष हरिबंश सिंह ने कार्यक्रम के आयोजक प्रोफेसर बी एस पांडे एवं सभी प्रिंसिपलगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया, आजादी के अमृत महोत्सव में विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम एवं प्रभात फेरी का संचालन प्रोफेसर बीएस पांडे ने किया, कार्यक्रम में साईनाथ एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी आसाराम यादव, प्रशासकीय अधिकारी टीपी सिंह, जूनियर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती बीना परेरा, डॉ स्वर्णलता हरिचंदन सहित तीन हजार छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.