Website Media & News Channel

व्यापारियों एवं बुद्धिजीवियों का संगोष्ठी कछवा के अड़गड़ानंद सभागार में आयोजित

0

परमेश्वर सिंह / मिर्जापुर: कछवा नगर निकाय चुनाव  के नगर चुनाव पर हुई चर्चा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि की अगुवाई में नगर पंचायत कछवा के व्यापारियों व बुद्धिजीवियों वर्ग द्वारा एक संयुक्त विचार गोष्ठी का आयोजन स्वामी अड़गड़ानंद सभागार में संपन्न हुआ नगर पंचायत कछवा के आगामी चेयरमैन व सभासद के चुनाव हेतु विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा कछवा मे ग्रुप बनाकर नई पीढ़ियों के अंदर कतिपय लोगों द्वारा जातिवाद का जहर घोला जा रहा है तथा अलग-अलग व्यापारी संगठन के नाम पर व्यापारियों को चला जा रहा है जबकि वास्तविक व्यापारियों की ऐसी संस्था व्यापार मंडल ही है । व्यापारियों व नागरिकों को गुमराह करने के लिए भिन्न-भिन्न संचार के माध्यम से नगर के एकता व अखंडता को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है इससे सतर्क रहने के लिए विस्तार रूप से चर्चा की गई उपस्थित व्यापारी बंधुओं व प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा उपस्थित हर वर्ग के प्रतिनिधियों द्वारा अजय कुमार उपाध्याय पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल 2006 से  2011 के कार्यकाल की सराहना करते हुए उपाध्याय के कार्यकाल  की तारीफ की गई इस मौके पर मौजूद लोगों ने इनके समय में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन व जनहित के बड़े-बड़े फैसले वह निर्णय व विकास के कार्य किए गए परंतु उनके बाद 2012 से 2017 की चुनाव में निर्वाचित चेयरमैन द्वारा नगर  में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार दलाली व विवादित जमीनों पर अवैध कब्जे की बाढ़ आ गई तथा नगर निकाय के  कर्मचारी व अधिकारी बेलगाम हो गए तथा हर कार्य का रेट निर्धारित हो गया। बिना पैसा दिए कोई कार्य नहीं होगा उक्त मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा 2012 से 2022 तक निर्वाचित  चेयरमैन के कार्यों की कड़ी निंदा की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शत्रुघ्न केसरी प्रांतीय उपाध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र अग्रहरी प्रांतीय महामंत्री वैश्य महासम्मेलन उपस्थित रहे ।बैठक मे उपरोक्त अतिथियों द्वारा अजय कुमार उपाध्याय के कार्यकाल की सराहना करते हुए व्यापारियों व नागरिकों की समस्याओं को हल समय हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए आने वाली नगर निकाय के चुनाव यदि अनारक्षित सीट होने पर पुनः एक बार फिर से अपने अजय कुमार उपाध्याय जननेता को चेयरमैन  बनाने का अनुरोध करते हुए उपस्थित लोगों द्वारा संकल्प लिया गया। बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मीकांत गुप्ता ने किया व संचालन रामकुमार उमर वैश्य व ए एन सिंह  के द्वारा किया गया बैठक में मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से महेंद्र प्रसाद गुप्ता आनंद गुप्ता अरविंद सेठ लल्लन केसरी श्री प्रकाश गुप्ता ,प्रमोद रस्तोगी दयाशंकर मोदनवाल, अशोक केसरी ,विकास गुप्ता ,मनीष गुप्ता ,अजय सेठ, राधेश्याम उमर ,सल्लू उमर, विजय गुप्ता, शोले सोनकर विजय सोनी कोले व चंदन सहित भारी संख्या में व्यापारी व नागरिक गण उपस्थित रहे। विचार गोष्ठी के समापन के उपरांत भोज प्रसाद का भी आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.