Website Media & News Channel

वाराणसी के विकास की गेंदबाजी के आगे प्रयागराज ढेर, वाराणसी पहुंचा सेमीफाइनल में

0

NMT News Network / मिर्ज़ापुर : कछवां नगर पंचायत के गांधी स्टेडियम मैदान पर खेले जा रहे स्वर्गीय शुघर बाशा देवी टी 20 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन कश्यप क्लिनिक प्रयागराज और बीएचयू वाराणसी के मध्य निर्धारित 20-20 ओवरों का मैच खेला गया । जिसमें टॉस प्रयागराज ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया । प्रयागराज के ओपनर खिलाड़ियों कि शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और वाराणसी के गेंदबाज विकास के तूफानी गेंदबाजी में उनके प्रयागराज में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से धारा शाही हो गए और मात्र 25 रन पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए।  विकास की गेंदबाजी के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 30 रन देकर 4 विकेट लिए । प्रयागराज के तरफ से तेजस मिश्रा इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 40 रन की पारी खेलकर अपने टीम को कुछ सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया बाद में रूद्रेश ने भी कुछ अच्छे हाथ दिखाते हुए 1 छक्के और तीन चौके की मदद से 22 रन की पारी खेली जबकि श्रेयस ने तीन चौके की मदद से 15 रन बनाकर अपने टीम को 144 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया । वाराणसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विकास ने चार बल्लेबाजों को आउट किया जबकि रौनक और पीयूष को एक-एक विकेट प्राप्त हुए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाराणसी के टीम को भी अर्जुन के रूप में प्रारंभिक झटका लगा जब वह केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनके साथ आए बल्लेबाज रौनक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 छक्के और 5 चौके की मदद से 80 रन की उम्दा पारी खेली और अपने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया । मृदंग पाठक ने भी तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रन की शानदार पारी खेली । वाराणसी टीम ने मात्र 16 वोवर समाप्ति पर 7 विकेट खोकर इस विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया । प्रयागराज के तरफ से आदित्य ने 4 विकेट लिए जबकि श्रेयस को एक विकेट मिला। इस तरह से वाराणसी ने इस मैच को 3 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। अंपायरिंग की भूमिका शशिकांत उपाध्याय एवं संदीप सिंह ने की जबकि स्कोरिंग प्रवीण कुमार उपाध्याय और कमेंट्री की भूमिका विमल दुबे ने निभाई। इसके पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री शिव शंकर चौबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इस मैच की औपचारिक शुरुआत की । इस अवसर पर शेखर उपाध्याय ,सत्यम गुप्ता ,मोहम्मद इब्राहिम, राजन शेख प्रियांशु सिंह, जावेद आलम, अक्षय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.