Website Media & News Channel

तुर्भे एमआईडीसी रबर और केमिकल कंपनी में लगी भयानक आग, आग की चपेट में चार कंपनी सहित करोड़ों का माल जल कर राख़

0

परमानंद सिंह/ नवी मुंबई : आज नवी मुंबई तुर्भे एमआईडीसी रबर और केमिकल कंपनी में भीषण आग लगी है। आग की चपेट में मेहक कंपनी सहित तीन और अन्य रबर और केमिकल कंपनियां है जो धुक धुक कर जल रहा है। रबर कंपनी के सूत्रों का कहना है कि करीब सुबह 6:30 बजे यह आग शॉर्ट सर्किट से लगा हैँ। मौके पर एंबुलेंस सहित फायर ब्रिगेड की कई गाड़ीया तुर्भे एमआईडीसी रबर कंपनी में लगे आग पर काबू पाने के लिए 2 घंटे से लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक आग़ पर काबू नहीं पाई हैँ। नवी मुंबई जोन-1 पुलिस के द्वारा कड़ी सुरक्षा का पहल किया गया है। यह हादसा सिर्फ आज ही नहीं हुआ हैँ इसके पूर्व में भी कई बार तुर्भे एमआईडीसी रबर कंपनियों में आग लगती रही है। इसका कारण यह है कि कंपनी में सेफ्टी प्रिकॉशंस का लापरवाही हमेशा रहता है जिसका कारण ऐसे बड़े हादसाओं को आमंत्रित देने का मात्र एक कारण है? नवी मुंबई में ऐसे रबर कंपनी में बार-बार आग़ हादसा हो रहा हैं जिसमें पूर्व में कई मजदूर आग़ के लपेट में जल गए थे जिनका ठीक से उपचार भी नहीं हुआ और ना ही उनके परिवार वाले को ठीक से मुआवजा दिया गया। इन सभी का जिम्मेदार कौन बार-बार यह प्रश्न एमआईडीसी कंपनियों में काम करने वाले मजदूरो में आपसी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.