Website Media & News Channel

किशोर की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त

0

रिपोर्टऱ – अख्तर हाश्मी / कछवां: थाना क्षेत्र के बजहां गांव निवासी दस वर्षीय किशोर की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार बजहां गांव निवासी सचानू हरिजन का 10 वर्षीय पुत्र आशु हरिजन रविवार को बकरी चराने खेत में गया हुआ था। देर शाम घर ना लौटने पर परिजन खोजबीन करने लगे। साथियों से पूछने पर पता चला कि गांव का ही सूर्या नामक लड़के ने उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गया है। जिसके बाद परिजनों द्वारा सूर्या के घर जाकर पूछा गया तो कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। परिजनों ने घर में घुसकर खोजबीन करने का प्रयास किया तो सूर्या ने कहा कि हमारे घर पर काहे खोज रहे हो, जाकर उधर ही अपना खोजो। जिसके बाद परिजन पुनः खोजबीन करने लगे तो रात्रि करीब दस बजे पता चला कि शाम करीब पांच बजे सूर्या फावड़ा लेकर बरम बाबा की ओर से आ रहा था। जब परिजन बरम बाबा के पास पहुंचे तो आंखे पलट गई। जहां देखा कि आशु का हत्या कर शरीर को मिट्टी में दफना झाड़ियों से छिपा दिया था। जिसकी खबर बस्ती मे आग की तरह फैल गयी। परिजनों ने तत्काल सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर थाने ले आयी। जहां ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी और शव को पोस्टमार्टम करने से रोकने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा के गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। आरोपी व उसके परिजनों को गिरफ्तार करने व फांसी देने की मांग करते रहे। जिसके बाद थाना कोतवाली देहात, कोतवाली शहर, चील्ह व चुनार के थाना प्रभारी भी दल बल के साथ पहुंच गये। जहां ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण शव को ना ले जाने के लिए अड़े रहे। जिसकी सूचना मिलते ही एएसपी नितेश कुमार सिंह व सीओ सदर अमर बहादुर भी पहुंच गये। जिसके काफी समझाने बुझाने व कड़ी मशक्कत के साथ करीब तीन घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हॉउस मिर्ज़ापुर भेजा गया। वही शव को मर्चरी हॉउस भेजते समय ग्रामीणों व पुलिस मे हल्की नोकझोंक भी हुआ। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा भी लगाया गया। जिसके बाद मौजूद पुलिस बल ने ग्रामीणों को खदेड़ कर भगाया। वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया की पूर्व मे भी कई बार आरोपी सूर्या द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जा चुका है। बताया की करीब एक माह पूर्व आरोपी सूर्या ने इसी बालक आशु को बांधकर कुएं में डालने का प्रयास कर रहा था की आसपास के लोगों द्वारा बचा लिया गया था। आरोपी गांव के और भी बच्चों के साथ इस तरह की घटनाये करने का प्रयास कर चुका है लेकिन असफल रहा है। आशु एक बड़ी बहन व तीन भाइयों मे तीसरे नंबर का था। माता, पिता व भाई मजदूरी कर घर का जीवकोपार्जन करते है। वही मृतक के शरीर पर चोट के काफी निशान थे। किसी धारदार हथियार से वार कर घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना से पुरा क्षेत्र दहल उठा। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.