Website Media & News Channel

म्यूजिक वीडियो से शुरुआत कर बॉलीवुड की ओर अभिनेत्री मिस लक्षिता के बढ़ते कदम

0

NMT News / मुंबई: अभिनेत्री मिस लक्षिता इन दिनों वेब सीरीज “ठसक” को लेकर चर्चाओं में हैं। इसमें सिखंडा के दमदार किरदार में लक्षिता नजर आयेंगी। जिसको लेकर इनका एक पोस्टर लुक भी आउट किया गया हैं। जो प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। बता दें लक्षिता ने हरियाणवी म्यूजिक वीडियो “ईद का चांद” से अपने अभिनय की शुरुआत की और फिर ये कदम बढ़ते चले गए।इन्होंने म्यूजिक वीडियो के साथ वेब सीरीज “विरोधी” में भी अभिनय किया। जिसे काफी पसंद किया गया। लक्षिता का किरदार हमेशा वास्तविक होता हैं। जिससे इनकी पहचान एक नेचुरल अभिनेत्री के रूप में हैं। इनकी आने वाली वेब सीरीज ठसक,थ्री आर और ताजमहल का टेंडर हैं। ठसक में अभिनय के साथ – साथ लक्षिता क्रिएटिव डायरेक्टर भी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.