Website Media & News Channel

श्री प्रकाश सिंह के यहाँ बुधवार को सतनारायण कथा व सुंदरकांड पाठ का आयोजन संपन्न

0

परमानन्द सिंह, पडेरी: स्थानीय ग्राम पडेरी में बुधवार की शाम श्री प्रकाश सिंह के आवास पर भगवान श्री सतनारायण की पूजा एवं सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजन-अर्चन से हुआ, जिसमें श्री प्रकाश सिंह ने परिवार सहित भगवान विष्णु के स्वरूप सतनारायण की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात सुंदरकांड पाठ आरंभ हुआ, जिसमें हनुमान भक्ति के गीतों से पूरा पड़ेरी का वातावरण गूंज उठा। भक्ति कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री सुरेंद्र मास्टर, श्री रामनरायण सिंह, विकास सिंह, संतोष सरगम, संभू नाथ (नालवादक) तथा पंडित डब्बू दुबे उपस्थित रहे। इनके सहयोग और भक्ति संगीत ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। ग्रामवासियों ने इसे गाँव में धार्मिक एकता और श्रद्धा का प्रेरक उदाहरण बताया तथा आयोजक श्री प्रकाश सिंह का धन्यवाद किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.