वाशी पुलिस ठाणे में श्रद्धा व भक्तिभाव से मनाया जाएगा श्री दत्त जयंती उत्सव
परमेश्वर सिंह | नवी मुंबई : मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष गुरुवार, 04 दिसंबर को वाशी पुलिस ठाणे सेक्टर 3, वाशी नवी मुंबई में श्री दत्तजयंती उत्सव बड़े भक्तिभाव सें आयोजित किया गया है। इस वर्ष आयोजित होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में सत्यानारायण महापूजा का विशेष आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं, रहिवाशियो, मित्र-परिवारो को ईस पावन अवसर पर उपस्थित रह कर पूजा में सहभागी होने तथा प्रसाद का लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा हैँ, इस पावन अवसर पर श्री शशिकांत चांदेकर– वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, वाशी पुलिस ठाणे, तथा अन्य सर्व अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहने वाले हैं। ईस कार्यक्रम की प्रमुख जानकारी हैँ कि आज 4 दिसंबर को वाशी पुलिस ठाणे में महाप्रसाद का बितरण शाम 6.00 बजे से रात 10.00 बजे तक किया जायेगा, स्थानीय स्तर पर धार्मिक एवं सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुका यह वार्षिक उत्सव हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। पुलिस विभाग द्वारा आयोजित यह पहल समाज में सौहार्द, श्रद्धा और सांस्कृतिक मूल्य बढ़ाने का एक उत्तम उदाहरण मानी जा रही है।